जयपुर. कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ जयपुर पुलिस सख्त कार्रवाई करने का मानस बना चुकी है. इसके लिए बकायदा जयपुर पुलिस की सोशल मीडिया सेल और साइबर सेल को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है और तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सघन निगरानी रखी जा रही है.
ऐसे लोग जो सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं. उन्हें चिन्हित करने का काम जयपुर पुलिस की सोशल मीडिया और साइबर सेल द्वारा किया जा रहा है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ जयपुर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.
पढ़ेंः फिलीपींस एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में फंसे हैं भारतीय छात्र, सरकार से लगा रहे मदद की गुहार
हालांकि अब तक जयपुर में सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियात के तौर पर तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सघन निगरानी रखी जा रही है. इसके साथ ही ऐसे लोगों पर भी निगरानी रखी जा रही है जो पूर्व में सोशल मीडिया पर भ्रांतियां फैला कर माहौल बिगाड़ने का काम कर चुके हैं. कोरोना वायरस को लेकर किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति को बिल्कुल भी नहीं बख्शने के निर्देश आला अधिकारियों के द्वारा दिए गए हैं.