जयपुर. संक्रात का त्यौहार नजदीक आते ही जयपुर पुलिस की ओर से हर साल चाइनीज मांझा को लेकर विशेष अभियान चलाया जाता है. साल 2021 की शुरुआत के साथ ही जयपुर पुलिस एक बार फिर से चाइनीस मांझा के खिलाफ विशेष अभियान शुरू करने जा रही है. इसके लिए प्रत्येक थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया है.
इसके साथ ही चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम और कमिश्नरेट स्पेशल टीम को चाइनीस मांझा के खिलाफ एक्शन लेने के आदेश जारी किए गए हैं. सरकार की ओर से चाइनीस मांझा के क्रय विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है. जिसके चलते जयपुर पुलिस प्रतिवर्ष विशेष अभियान चलाती है.
एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से चाइनीस मांजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध है और मकर संक्रांति के त्योहार को देखते हुए जयपुर पुलिस चाइनीस मांझा के क्रय विक्रय को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है. चाइनीस मांजे के प्रयोग के चलते सैकड़ों की तादाद में पशु पक्षी घायल होते हैं और इसके साथ ही जो बच्चे इस मांजे का प्रयोग करते हैं वह भी हादसों का शिकार होते हैं.
पढ़ें- जयपुर पुलिस का आदेश...ATM केबिन में CCTV नहीं मिले तो बैंकों पर होगी कानूनी कार्रवाई
राजधानी जयपुर में पूर्व में ऐसे अनेक हादसे घटित हो चुके हैं. जिसमें दुपहिया वाहन चालक चाइनीस मांजे के चलते गंभीर रूप से घायल हुए हैं और कुछ लोगों की मौत तक हुई है. जिसे देखते हुए कमिश्नरेट स्पेशल टीम थाना पुलिस के साथ मिलकर चाइनीस मांजे के खिलाफ विशेष अभियान चलाएगी. जिसके तहत दुकानों का औचक निरीक्षण किया जाएगा और यदि कोई भी चाइनीस मांजे को बेचता या खरीदता हुआ पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.