ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस अब काटेगी कैशलेस चालान...मिली 400 ई-पोस मशीनें

author img

By

Published : Nov 4, 2020, 3:53 PM IST

जयपुर ट्रैफिक पुलिस अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का कैशलेस चालान काटेगी. इसके लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस को एसबीआई और एनआईसी के संयुक्त तत्वाधान में 400 ई-पोस मशीनें दी गई हैं. मशीनों के जरिए कैशलेस चालान काटना काफी आसान रहेगा और इससे समय की भी बचत होगी.

Cashless Challan in Jaipur, Jaipur Traffic Police
जयपुर पुलिस अब काटेगी कैशलेस चालान

जयपुर. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अब जयपुर ट्रैफिक पुलिस कैशलेस चालान काटने की कार्रवाई को अंजाम देगी. कैशलेस चालान काटने के लिए एसबीआई और एनआईसी के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर ट्रैफिक पुलिस को 400 ई-पोस मशीनें दी गई हैं. इस मशीन के जरिए चालान काटना काफी आसान रहेगा और इसके साथ ही इसमें समय व मैन पावर की भी बचत होगी. मशीन का संचालन करने और मशीन द्वारा ई-चालान काटने की प्रक्रिया को समझाने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस के पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है.

जयपुर पुलिस अब काटेगी कैशलेस चालान

जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि कैशलेस चालान काटने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस को जो 400 ई-पोस मशीनें दी गई हैं, जो जयपुर ट्रैफिक पुलिस और वाहन चालकों दोनों के लिए काफी लाभप्रद रहेंगी. जहां पहले ट्रैफिक पुलिसकर्मी रसीद के जरिए चालान काट कर चालान राशि को अपने पास रखते थे और फिर ड्यूटी पूरी होने पर ट्रैफिक कंट्रोल रूम में जमा करवाते थे. फिर अगले दिन वह राशि सरकार के खाते में जमा करवाई जाती थी. इस पूरी प्रक्रिया में काफी समय और मैन पावर खर्च होती थी, लेकिन अब ई-पोस मशीन के जरिए चालान काटने पर चालान राशि सीधा सरकार के खाते में जमा होगी.

पढ़ें- एमएल लाठर ने किया राजस्थान के डीजीपी का पदभार ग्रहण, महिला अपराधों की रोकथाम पर करेंगे फोकस

इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के पास कई बार चालान भरने के लिए नगद राशि उपलब्ध नहीं होती है. ऐसे में ई-पोस चालान मशीन के जरिए उनके डेबिट व क्रेडिट कार्ड को स्वाइप करके आसानी से चालान राशि ली जा सकती है. अभी 400 ई-पोस मशीन के जरिए कैशलेस चालान काटने की प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है और आगे इसका दायरा बढ़ाते हुए और भी मशीन मंगवाई जाएंगी.

जयपुर. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अब जयपुर ट्रैफिक पुलिस कैशलेस चालान काटने की कार्रवाई को अंजाम देगी. कैशलेस चालान काटने के लिए एसबीआई और एनआईसी के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर ट्रैफिक पुलिस को 400 ई-पोस मशीनें दी गई हैं. इस मशीन के जरिए चालान काटना काफी आसान रहेगा और इसके साथ ही इसमें समय व मैन पावर की भी बचत होगी. मशीन का संचालन करने और मशीन द्वारा ई-चालान काटने की प्रक्रिया को समझाने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस के पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है.

जयपुर पुलिस अब काटेगी कैशलेस चालान

जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि कैशलेस चालान काटने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस को जो 400 ई-पोस मशीनें दी गई हैं, जो जयपुर ट्रैफिक पुलिस और वाहन चालकों दोनों के लिए काफी लाभप्रद रहेंगी. जहां पहले ट्रैफिक पुलिसकर्मी रसीद के जरिए चालान काट कर चालान राशि को अपने पास रखते थे और फिर ड्यूटी पूरी होने पर ट्रैफिक कंट्रोल रूम में जमा करवाते थे. फिर अगले दिन वह राशि सरकार के खाते में जमा करवाई जाती थी. इस पूरी प्रक्रिया में काफी समय और मैन पावर खर्च होती थी, लेकिन अब ई-पोस मशीन के जरिए चालान काटने पर चालान राशि सीधा सरकार के खाते में जमा होगी.

पढ़ें- एमएल लाठर ने किया राजस्थान के डीजीपी का पदभार ग्रहण, महिला अपराधों की रोकथाम पर करेंगे फोकस

इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के पास कई बार चालान भरने के लिए नगद राशि उपलब्ध नहीं होती है. ऐसे में ई-पोस चालान मशीन के जरिए उनके डेबिट व क्रेडिट कार्ड को स्वाइप करके आसानी से चालान राशि ली जा सकती है. अभी 400 ई-पोस मशीन के जरिए कैशलेस चालान काटने की प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है और आगे इसका दायरा बढ़ाते हुए और भी मशीन मंगवाई जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.