जयपुर. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हुए लाॅकडाउन के दौरान इसका उल्लंघन करने और इसी से जुड़े अन्य नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ जयपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर जो लोग अफवाह फैला रहे हैं, उन लोगों के खिलाफ भी राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा ने बताया कि, राजधानी जयपुर में लॉकडाउन और कर्फ्यू का सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है. जयपुर पुलिस अब तक लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही 13 हजार से अधिक वाहनों को सीज किया जा चुका है.
पढ़ेंः चितौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा नगर पालिका में आया पहला कोरोना पॉजिटिव केस, कर्फ्यू
वहीं, कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों की पहचान उजागर करने वाले लोगों के खिलाफ नेशनल डिजास्टर एक्ट और राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. ऐसे ही एक मामले में शनिवार को राजधानी के करणी विहार थाना क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव बताकर एक नर्स की फोटो सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है. जिस पर कार्रवाई करते हुए जयपुर पुलिस ने राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.
बाइट- अजय पाल लांबा, एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर- जयपुर