जयपुर. राजधानी को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत मंगलवार देर शाम को जयपुर पुलिस द्वारा चार थाना इलाकों में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे पांच हुक्का बार पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. वहीं पुलिस ने मौके से 11 हुक्के, फ्लेवर तंबाकू और अन्य सामान जप्त किया है.
पढ़ेंः जयपुर में कोरोना की दस्तक, इटली से आए दंपति में कोरोना पॉजिटिव
वहीं ईस्ट जिले में बजाज नगर स्थित एक कैफे, जवाहर सर्किल स्थित कैफे, आदर्श नगर स्थित कैफे और जवाहर सर्किल स्थित कैफे पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध रूप से संचालित हुक्का बार का पर्दाफाश किया गया है. इस दौरान 2 दर्जन से अधिक युवक-युवतियों का कोटपा एक्ट के तहत चालान काटा गया और अवैध रूप से हुक्का बार का संचालन कर रहे चार संचालकों को गिरफ्तार किया गया है.