जयपुर. सीएम अशोक गहलोत के सख्त निर्देशों के बाद भी राजधानी में धड़ल्ले से हुक्का बार संचालित हो रहे हैं. शहर के वैशालीनगर, बजाज नगर और जवाहर सर्किल थाना इलाके में कैफे व रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध हुक्का बार संचालित हो रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने बोगस ग्राहक के जरिए 3 हुक्का बार पर छापा मार दर्जनों युवक-युवतियों को पकड़ा.
वैशाली नगर पुलिस ने जहां के H-town कैफे और फ्लैप जैक पर छापा मारा. जहां कैफे-रेस्टो की आड़ में धड़ल्ले से हुक्का बार संचालित हो रहा था. इस दौरान पुलिस कार्रवाई के समय दर्जनों युवक-युवतियां हुक्के का सेवन करते पाए गए. ऐसे में एकाएक हुई पुलिस की कार्रवाई के चलते छापा पड़ते ही युवक-युवतियां इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने सभी को दबोच लिया. साथ ही पुलिस ने मौके से करीब डेढ़ दर्जन हुक्का, पाइप, फ्लेवर के डिब्बे, चिलम और अन्य सामान जब्त किया. पुलिस ने सभी सामान को जब्त करते हुए संचालक बलराम सैन और हरीश रावत को गिरफ्तार किया और कोटपा एक्ट में कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें : जयपुरः पुलिस की नाकेबंदी तोड़कर बैरिकेटर में घुसी कार, चालक घायल
वहीं तीसरी व चौथी कार्रवाई कार्रवाई बजाज नगर और जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने की. जहां पुलिस ने 3D कैफे पर छापा मारा. वहां कैफे की आड़ में हुक्का बार संचालित हो रहा था. इस दौरान यहां भी दर्जनों युवक-युवतियां हुक्का पीते हुए पाए गए. कार्रवाई को देखते हुए युवा इधर-उधर भागने लगे. वहीं पुलिस ने कुलदीप सोनी नाम के संचालक को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.