जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई है. राजधानी में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है. जागरूकता अभियान के तहत आरएसी टुकड़ी ने बैंड वादन कर लोगों को जागरूक किया.
निर्भया स्क्वायड की प्रभारी एडीसीपी सुनीता मीणा के अगुवाई में आरएसी बैंड मार्च पास्ट करता हुआ छोटी चौपड़ से बड़ी चौपड़ तक पहुंचा. इस दौरान दुपहिया वाहनों पर सवार महिला और पुरुष जवान भी हाथों में तख्तियां लिए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करते रहे. वहीं लोगों ने पुलिसकर्मियों पर फूलों की बारिश कर उनका हौसला बढ़ाया.
पढ़ें- नागौर की सभी 14 पंचायत समितियों पर बुधवार को डॉक्टर करेंगे आमजन को कोरोना से जागरूक
इस मौके पर एडीसीपी सुनीता मीणा ने कहा कि लोगों की रोजी रोटी के लिए अनलॉक की शुरूआत हो गई है. ऐसे में बढ़ते कोरोना संक्रमण के लिए लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के साथ ही हाथ धोकर या सैनिटाइजर का प्रयोग कर लोग खुद को कोरोना संक्रमण से बचा सकते हैं.
पढ़ें- कोरोना से ग्रामीणों की जंग: सालरिया ग्राम पंचायत पहुंचा ETV Bharat, जानिए कैसे रहा गांव कोरोना फ्री
एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत पुलिस बैंड और आरएसी बैंड ने स्वर लहरियां बिखेरते हुए जयपुर की छोटी चौपड़ से बड़ी चौपड़ तक मार्च पास्ट किया. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त और निर्भया टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीणा के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया गया. उन्होंने पब्लिक एड्रेस सिस्टम से आमजन को जागरूकता का संदेश दिया.
मार्च पास्ट में पट्टिकाओं के माध्यम से किया जागरूक-
पुलिस प्रशासन कोरोना को हराने के लिए प्रतिबद्ध है, कोरोना खत्म नहीं हुआ है. बचाव के लिए आपकी सावधानी व सहयोग जरूरी है, बाहर निकलें तो मॉस्क जरूर पहनें, हमारी छोटी सी लापरवाही कोरोना संक्रमण बढ़ा सकती है, साथ ही कहा कि बुखार, खांसी, सांस की तकलीफ पर अस्पताल जाएं, एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखें. जयपुर पुलिस हमेशा आपके साथ है. जैसे स्लोगनों के जरिए संदेश दिया. इस मार्च पास्ट में मोटरसाइकिल पर सवार जवानों ने भी जागरूकता का संदेश दिया.