ETV Bharat / city

सीसीटीवी कैमरा लगाने का मामला, आदेश की अवहेलना करने वालों पर पुलिस कर रही कार्रवाई

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर निकाले गए आदेशों की अवहेलना करने वालों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. साथ ही सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर अपील भी की जा रही है.

CCTV camera case,  Jaipur police action
आदेश की अवहेलना करने वालों पर पुलिस कर रही कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 5:26 PM IST

जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की ओर से दिसंबर 2020 में सीआरपीसी 144 के तहत आदेश निकाले गए थे कि शहर में जितने भी व्यापारिक प्रतिष्ठान और ऊंची इमारतें हैं वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा. आदेश निकाले जाने के बाद प्रत्येक थाना स्तर पर थाना अधिकारी की ओर से लोगों से सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर अपील भी की गई.

आदेश की अवहेलना करने वालों पर पुलिस कर रही कार्रवाई

वहीं, जिन लोगों ने अब तक व्यापारिक प्रतिष्ठान और ऊंची इमारतों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए हैं उनके खिलाफ अब जयपुर पुलिस की ओर से सीआरपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा रही है. जयपुर पुलिस की ओर से अब तक ऐसे आधा दर्जन व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिन्होंने अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए हैं.

पढ़ें- मोहताजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और सचिव पर 5 लाख की राशि गबन करने का आरोप, मामला दर्ज

एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि आदेश निकालने के बाद जयपुर पुलिस की ओर से पूरे शहर का सर्वे किया गया और सर्वे में पूरे शहर में व्यापारिक प्रतिष्ठानों और ऊंची इमारतों पर 4000 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए पाए गए. इसके साथ ही 1000 कैमरे जयपुर पुलिस के भी लगे हुए हैं. जो 4 हजार कैमरे पूरे शहर में लगे हुए पाए गए हैं उनकी मैपिंग जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में जयपुर शहर के नक्शे पर की जा रही है.

राहुल प्रकाश ने बताया कि भविष्य में इसका फायदा अपराध को सुलझाने और अपराधियों को गिरफ्तार करने में मिलेगा. अब तक जिस भी क्षेत्र में अपराध होता है, वहां पर पुलिस के 6 से 7 घंटे केवल यह पता लगाने में निकल जाते हैं कि इलाके में कहां-कहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और फिर उनकी फुटेज को खंगाला जाता है. वहीं, अब तमाम सीसीटीवी कैमरा की जानकारी पास में होने के चलते पुलिस का यह समय बचेगा और जल्द ही सीसीटीवी फुटेज को देखकर अपराधियों का सुराग जुटाकर उन्हें गिरफ्तार किया जा सकेगा.

जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की ओर से दिसंबर 2020 में सीआरपीसी 144 के तहत आदेश निकाले गए थे कि शहर में जितने भी व्यापारिक प्रतिष्ठान और ऊंची इमारतें हैं वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा. आदेश निकाले जाने के बाद प्रत्येक थाना स्तर पर थाना अधिकारी की ओर से लोगों से सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर अपील भी की गई.

आदेश की अवहेलना करने वालों पर पुलिस कर रही कार्रवाई

वहीं, जिन लोगों ने अब तक व्यापारिक प्रतिष्ठान और ऊंची इमारतों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए हैं उनके खिलाफ अब जयपुर पुलिस की ओर से सीआरपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा रही है. जयपुर पुलिस की ओर से अब तक ऐसे आधा दर्जन व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिन्होंने अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए हैं.

पढ़ें- मोहताजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और सचिव पर 5 लाख की राशि गबन करने का आरोप, मामला दर्ज

एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि आदेश निकालने के बाद जयपुर पुलिस की ओर से पूरे शहर का सर्वे किया गया और सर्वे में पूरे शहर में व्यापारिक प्रतिष्ठानों और ऊंची इमारतों पर 4000 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए पाए गए. इसके साथ ही 1000 कैमरे जयपुर पुलिस के भी लगे हुए हैं. जो 4 हजार कैमरे पूरे शहर में लगे हुए पाए गए हैं उनकी मैपिंग जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में जयपुर शहर के नक्शे पर की जा रही है.

राहुल प्रकाश ने बताया कि भविष्य में इसका फायदा अपराध को सुलझाने और अपराधियों को गिरफ्तार करने में मिलेगा. अब तक जिस भी क्षेत्र में अपराध होता है, वहां पर पुलिस के 6 से 7 घंटे केवल यह पता लगाने में निकल जाते हैं कि इलाके में कहां-कहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और फिर उनकी फुटेज को खंगाला जाता है. वहीं, अब तमाम सीसीटीवी कैमरा की जानकारी पास में होने के चलते पुलिस का यह समय बचेगा और जल्द ही सीसीटीवी फुटेज को देखकर अपराधियों का सुराग जुटाकर उन्हें गिरफ्तार किया जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.