जयपुर. राजधानी में आदर्श चौराहों का निर्माण करने के बाद अब जयपुर पुलिस शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए सुगम पथ बनाने जा रही है. इसके लिए प्रत्येक थानास्तर पर एक ऐसे मार्ग को चिन्हित किया जा रहा है जहां पर यातायात का दबाव सर्वाधिक रहता है और लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है. इसके लिए जयपुर पुलिस नगर निगम और जेडीए के अधिकारियों के साथ मिलकर एक नया प्लान तैयार कर रही है.
पढ़ें: डूंगरपुर में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल माह तक जयपुरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए सुगम पथ का संचालन किया जा सकेगा. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों में प्रत्येक थाना स्तर पर सुगम पथ का निर्माण किया जा रहा है. प्रत्येक थाना स्तर पर ऐसे क्षेत्र जहां पर बाजार हैं या फिर जहां पर यातायात का दबाव अधिक है. उन्हें सुगम पथ में तब्दील किया जाएगा.
थाना पुलिस ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर सुगम पथ का संचालन करेगी और लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाएगी. वहीं सुगम पथ पर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. राजधानी में तकरीबन 50 सुगम पथ बनाने की दिशा में जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा नगर निगम और जेडीए के अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है. राजधानी के ऐसे व्यस्ततम बाजार जहां पर पार्किंग के चलते ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है. उसका निजात करने के लिए भी अलग से पार्किंग स्थल चिन्हित करने का काम किया जा रहा है.