जयपुर. शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों की रोकथाम के लिए जयपुर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के नॉर्थ जिला पुलिस ने अलग-अलग थाना इलाकों में मोबाइल चोरी, वाहन चोरी और नरेशड़ियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर 24 महंगे मोबाइल सहित तीन ई-रिक्शा और दो बाइक भी बरामद की है.
नोर्थ स्पेशल पुलिस टीम और अन्य थानों की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोर, वाहन चोर और नशेड़ियों समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नोर्थ की जिला स्पेशल टीम, विद्याधर नगर, भट्टा बस्ती, गलता गेट, रामगंज, शास्त्रीनगर, ब्रह्मपुरी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी और मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को चिन्हित कर घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 24 महंगे मोबाइल, तीन ई-रिक्शा और दो बाइक भी बरामद की है. साथ ही एक आरोपी के कब्जे से 20 ग्राम स्मैक भी बरामद की है.
पढ़ें. जयपुर : बदमाशों ने एटीएम बूथ को गैस कटर से काटा, मशीन और नकदी जलकर नष्ट
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक बढ़ती चोरी की वारदातों को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपेंद्र, अमन, साजिद खान को विद्याधर नगर थाना इलाके से, रोड़ी लाल और उदय सिंह को भट्टा बस्ती थाना इलाके से, हमीदुल्ला और जुबेर को गलता गेट थाना इलाके से, रिहान को रामगंज थाना इलाके से, निखिल वर्मा और सौरभ खान को शास्त्रीनगर थाना इलाके से और सौरभ महाजन को ब्रह्मपुरी थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से से चोरी और लूट के मोबाइल बरामद किए हैं. मोबाइल स्नेचर्स के खिलाफ की गई कार्रवाई से उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाने में सहायता मिलेगी. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.