जयपुर. नए साल की शुरुआत के साथ ही जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने राजधानी में आतंक मचाने वाले शातिर बदमाशों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. जिसके तहत जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने सभी जिलों में टॉप 10 बदमाशों को चिंहित किया है. जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों को पकड़ेगी.
पुलिस मुख्यालय द्वारा पिछले साल टॉप 10 बदमाशों को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया गया था. इसी अभियान के तहत यह कार्रवाई की जा रही है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया, कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों में टॉप टेन बदमाशों को चिन्हित किया गया है.
इसके साथ ही चारों जिलों के इनामी बदमाशों की सूची भी तैयार की गई है. इस सूची के आधार पर उन्हें भी दबोचने के लिए सीआईयू टीम को निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही पहले गिरफ्तार किए जा चुके शातिर बदमाशों पर भी निगरानी रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें. अंगदान को लेकर अब भी जागरूकता की कमी, अंगदान से बचाई जा सकती है लोगों की जिंदगी
इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए स्पेशल टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके से एक इनामी बदमाश को भी दबोचा है. इसके साथ ही दूसरे राज्यों के जो इनामी बदमाश राजधानी जयपुर में फरारी काट रहे हैं. उन्हें भी गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.