ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस ने 'हाथी-ऊंट' से कोरोना जागरूकता रैली निकाली

author img

By

Published : Dec 5, 2020, 10:42 PM IST

जयपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पुलिस नए-नए तरीकों से लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रही है. जयपुर पुलिस की ओर से हाथी-ऊंट कोरोना जागरूकता रैली निकाली गई है.

jaipur news , corona awareness rally
जयपुर पुलिस ने 'हाथी-ऊंट' से कोरोना जागरूकता रैली निकाली

जयपुर. राजधानी में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पुलिस नए-नए तरीकों से लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रही है. जयपुर पुलिस की ओर से आज हाथी ऊंट कोरोना जागरूकता रैली निकाली गई है. हमेशा शादी या किसी कार्यक्रम में हाथी, ऊंट और घोड़ों का लवाजमा देखा जाता है, लेकिन जयपुर पुलिस ने हाथी, ऊंट और घोड़ों द्वारा कोरोना जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया.

जयपुर पुलिस ने 'हाथी-ऊंट' से कोरोना जागरूकता रैली निकाली

हाथी और ऊंट और घोड़ों के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया कि जीवन अमूल्य है, मास्क ही वैक्सीन है. हाथी ऊंट कोरोना जागरूकता रैली को डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बड़ी चौपड़ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रैली बड़ी चौपड़ से त्रिपोलिया बाजार होते हुए छोटी चौपड़ पहुंची और बाजार में घूमते हुए वापस बड़ी चौपड़ पहुंची. हाथी, ऊंट और घोड़ों के माध्यम से बैनर लगाकर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया और कोरोना से बचाव का भी संदेश दिया. इस दौरान डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार, एडीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी आमेर सौरभ तिवारी समेत पुलिस के कई अधिकारी मौजूद रहे.

डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बताया कि पुलिस लगातार कोरोना गाइडलाइन की पालना करवा रही है. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि लोग अपनी स्वेच्छा से जागरूक रहें, मास्क पहने सैनिटाइजर का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करें. इसी संदेश के साथ हाथी, घोड़े और ऊंट के साथ जागरूकता रैली निकाली गई है. पुलिस नाइट कर्फ्यू के साथ कंटेनमेंट जोन में सख्ती से गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है. नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. नाइट कर्फ्यू के दौरान बिना कारण बाहर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और वाहनों को भी जप्त किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- ...फिर भाजपा पर बरसे गहलोत, कहा- राजस्थान और महाराष्ट्र की सरकार को अस्थिर करना चाहती है बीजेपी

कंटेनमेंट जोन में बीट कांस्टेबल द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है. धारा 144 की पालना को लेकर सभी थाना अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. कोरोना मरीजो की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. अब पॉजिटिव मरीजों के घर पर पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं. कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर एक्शन लिया जा रहा है. गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर मैरिज गार्डनो के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. नॉर्थ जिला पुलिस की ओर से अब तक नौ मैरिज गार्डनो के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है और जुर्माना भी वसूल किया गया है.

जयपुर. राजधानी में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पुलिस नए-नए तरीकों से लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रही है. जयपुर पुलिस की ओर से आज हाथी ऊंट कोरोना जागरूकता रैली निकाली गई है. हमेशा शादी या किसी कार्यक्रम में हाथी, ऊंट और घोड़ों का लवाजमा देखा जाता है, लेकिन जयपुर पुलिस ने हाथी, ऊंट और घोड़ों द्वारा कोरोना जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया.

जयपुर पुलिस ने 'हाथी-ऊंट' से कोरोना जागरूकता रैली निकाली

हाथी और ऊंट और घोड़ों के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया कि जीवन अमूल्य है, मास्क ही वैक्सीन है. हाथी ऊंट कोरोना जागरूकता रैली को डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बड़ी चौपड़ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रैली बड़ी चौपड़ से त्रिपोलिया बाजार होते हुए छोटी चौपड़ पहुंची और बाजार में घूमते हुए वापस बड़ी चौपड़ पहुंची. हाथी, ऊंट और घोड़ों के माध्यम से बैनर लगाकर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया और कोरोना से बचाव का भी संदेश दिया. इस दौरान डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार, एडीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी आमेर सौरभ तिवारी समेत पुलिस के कई अधिकारी मौजूद रहे.

डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बताया कि पुलिस लगातार कोरोना गाइडलाइन की पालना करवा रही है. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि लोग अपनी स्वेच्छा से जागरूक रहें, मास्क पहने सैनिटाइजर का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करें. इसी संदेश के साथ हाथी, घोड़े और ऊंट के साथ जागरूकता रैली निकाली गई है. पुलिस नाइट कर्फ्यू के साथ कंटेनमेंट जोन में सख्ती से गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है. नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. नाइट कर्फ्यू के दौरान बिना कारण बाहर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और वाहनों को भी जप्त किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- ...फिर भाजपा पर बरसे गहलोत, कहा- राजस्थान और महाराष्ट्र की सरकार को अस्थिर करना चाहती है बीजेपी

कंटेनमेंट जोन में बीट कांस्टेबल द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है. धारा 144 की पालना को लेकर सभी थाना अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. कोरोना मरीजो की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. अब पॉजिटिव मरीजों के घर पर पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं. कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर एक्शन लिया जा रहा है. गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर मैरिज गार्डनो के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. नॉर्थ जिला पुलिस की ओर से अब तक नौ मैरिज गार्डनो के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है और जुर्माना भी वसूल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.