जयपुर. शास्त्री नगर दुष्कर्म मामले में आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए एक दर्जन से ज्यादा टीमों का गठन किया गया है. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है और क्षेत्र में हालात नियंत्रण में है. कमिश्नर ने पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने से साफ इंकार करते हुए कहा कि पुलिस ने सही दिशा में काम किया है. लेकिन पुलिस की कुछ सीमाएं हैं. भाजपा नेताओं ने मामले को लेकर कमिश्नर से चर्चा की. कमिश्नर ने बताया कि पुलिस अपराधी तक पहुंचने के लिए पूरे प्रयास कर रही है.
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जिन लोगों ने मामले को सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश की उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा गाड़ियों में तोड़फोड़ की शिकायत दर्ज कराने वाले लोगों की एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे भी ऐसी कोई रिपोर्ट आने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. मामले में सदिग्धों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है. तोड़फोड़ के मामले में भी कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है.
श्रीवास्तव ने कहा कि आगे से इस तरह की घटना न हो, इसलिए इलाके में पुलिस गश्त भी बढ़ाई गई है. क्षेत्र में कोई तनावपूर्ण स्थिति नहीं है. बाजार खुले हुए हैं और किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. शहर पुलिस थाना में भी आम दिनों के मुकाबले पुलिस जाब्ता ज्यादा तैनात था और एसटीएफ भी मौजूद थी. ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटा जा सके.