जयपुर. नशे के खिलाफ पुलिस ने राजधानी जयपुर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मादक पदार्थ बेचने वाली एक महिला तस्कर सहित 20 लोगों को (20 Accused Including Female Drug Smuggler Arrested) गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने मौके से 205 ग्राम गांजा और गांजा बेचकर कमाई गई 1.70 लाख रुपये की राशि बरामद की है.
वहीं, पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए गांजा खरीदने आए (Drug Trafficking Busted in Jaipur) जिन 19 लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें अधिकांश छात्र शामिल हैं. गांजा खरीदते हुए गिरफ्तार किए गए आरोपियों की उम्र 18 से 30 वर्ष की है. फिलहाल, पुलिस मादक पदार्थ बेचते हुए गिरफ्तार की गई महिला तस्करी से पूछताछ में जुटी हुई है.
पढ़ें : Jodhpur woman arrested with MD: पति का नशा मुक्ति केंद्र में चल रहा उपचार, पत्नी एमडी बेचती पकड़ी गई
पहले भी गिरफ्तार हो चुकी महिला तस्कर : एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि गांजा बेचते हुए गिरफ्तार की गई आरोपी महिला आरती सांसी करधनी इलाके के ओम शिव नगर में निवास करती है, जो मूलतः नागौर की रहने वाली है. दूसरे जिलों से गांजा तस्करी कर जयपुर लाने के बाद उसकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचने का काम करती है. आरोपी महिला द्वारा गांजे की प्रत्येक पुड़िया 200 से 300 रुपये में बेचने की बात सामने आई है.
आरोपी महिला के खिलाफ पूर्व में भी करधनी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत 2 प्रकरण दर्ज हैं और आरोपी महिला को पूर्व में भी तस्करी के आरोप में पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. फिलहाल, आरोपी महिला से मादक पदार्थ के सप्लायर और खरीदारों के नेटवर्क को लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं, पुलिस द्वारा गांजा खरीदते हुए जिन 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें इंजीनियरिंग स्टूडेंट, बीबीए स्टूडेंट, सॉफ्टवेयर डेवलपर, बीकॉम स्टूडेंट, बीए स्टूडेंट, इवेंट ऑर्गेनाइजर, होटल कर्मचारी और ड्राइवर शामिल हैं.