ETV Bharat / city

Vehicle theft Gang busted: नकली चाबी बना चोरी करते थे किराए पर लिया वाहन, चार आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan Hindi News

झोटवाड़ा पुलिस ने एक वाहन चोर गि​रोह को​ गिरफ्तार किया (Vehicle theft gang arrested in Jaipur) है, जो किराए पर वाहन लेकर उनकी नकली चाबी बनवा लेता और रात के समय उसकी चोरी कर लेता. एक शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पकड़ा है.

Jaipur police arrested vehicle theft gang
वाहन चोर गि​रोह गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 3:59 PM IST

जयपुर. राजधानी की झोटवाड़ा थाना पुलिस ने एक बड़े वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से फॉर्च्यूनर समेत 2 कार बरामद की गई है. पुलिस ने मामले में आरोपी रियाज मलिक, राजेश रजत, ताराचंद यादव और शिवराज उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया है.

आरोपी टूर एंड ट्रेवल्स में गाड़ियां चलाने के बहाने किराए पर वाहन लेते और उसकी दूसरी चाबी बनवाकर रात के समय वाहन चोरी की वारदात को अंजाम (Vehicle Theft by fake key in Jaipur) देते थे. वाहन चोरी करने के बाद आरोपी गाड़ी को औने-पौने दामों पर बेच देते थे. डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर के मुताबिक 16 फरवरी को पीड़ित जुबेर खान ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी हो गई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया.

पढ़ें: बाड़मेर में अंतरराज्यीय गिरोह के दो चोर गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध... सरगना फरार, 1.70 लाख रुपए बरामद

एडिशनल डीसीपी राम सिंह शेखावत और एसीपी झोटवाड़ा प्रमोद स्वामी के निर्देशन में झोटवाड़ा थाना अधिकारी घनश्याम सिंह राठौड़ के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया गया. पुलिस ने चोरी की गई गाड़ी का रूट तय कर तलाश की. पुलिस ने आरोपी राजेश रजत और रियाज मलिक को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई. पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ताराचंद यादव और शिवराज सिंह चोरी के वाहन खरीदते हैं.

पढ़ें: जयपुर पुलिस का डिकॉय ऑपरेशनः वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश...30 गिरफ्तार, 150 वारदातों का खुलासा

पुलिस के मुताबिक आरोपी राजेश रजत और रियाज मलिक से पूछताछ में सामने आया कि वे टूर एंड ट्रेवल्स में गाड़ियां चलाते हैं. जानकारों के मार्फत गाड़ी किराए पर लेते थे और उसकी दूसरी चाबी बनवा लेते थे. रात के समय दूसरी चाबी की सहायता से गाड़ी को चुराकर औने-पौने दामों पर बेच देते थे. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।

पढ़ें: जयपुरः नशे की लत ने पहुंचाया हवालात, वॉलीबॉल खिलाड़ी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

एक मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार : वहीं झोटवाड़ा पुलिस ने एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी नंदलाल उर्फ नंदा को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से चोरी की एक रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल बरामद की गई है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी की झोटवाड़ा थाना पुलिस ने एक बड़े वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से फॉर्च्यूनर समेत 2 कार बरामद की गई है. पुलिस ने मामले में आरोपी रियाज मलिक, राजेश रजत, ताराचंद यादव और शिवराज उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया है.

आरोपी टूर एंड ट्रेवल्स में गाड़ियां चलाने के बहाने किराए पर वाहन लेते और उसकी दूसरी चाबी बनवाकर रात के समय वाहन चोरी की वारदात को अंजाम (Vehicle Theft by fake key in Jaipur) देते थे. वाहन चोरी करने के बाद आरोपी गाड़ी को औने-पौने दामों पर बेच देते थे. डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर के मुताबिक 16 फरवरी को पीड़ित जुबेर खान ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी हो गई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया.

पढ़ें: बाड़मेर में अंतरराज्यीय गिरोह के दो चोर गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध... सरगना फरार, 1.70 लाख रुपए बरामद

एडिशनल डीसीपी राम सिंह शेखावत और एसीपी झोटवाड़ा प्रमोद स्वामी के निर्देशन में झोटवाड़ा थाना अधिकारी घनश्याम सिंह राठौड़ के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया गया. पुलिस ने चोरी की गई गाड़ी का रूट तय कर तलाश की. पुलिस ने आरोपी राजेश रजत और रियाज मलिक को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई. पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ताराचंद यादव और शिवराज सिंह चोरी के वाहन खरीदते हैं.

पढ़ें: जयपुर पुलिस का डिकॉय ऑपरेशनः वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश...30 गिरफ्तार, 150 वारदातों का खुलासा

पुलिस के मुताबिक आरोपी राजेश रजत और रियाज मलिक से पूछताछ में सामने आया कि वे टूर एंड ट्रेवल्स में गाड़ियां चलाते हैं. जानकारों के मार्फत गाड़ी किराए पर लेते थे और उसकी दूसरी चाबी बनवा लेते थे. रात के समय दूसरी चाबी की सहायता से गाड़ी को चुराकर औने-पौने दामों पर बेच देते थे. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।

पढ़ें: जयपुरः नशे की लत ने पहुंचाया हवालात, वॉलीबॉल खिलाड़ी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

एक मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार : वहीं झोटवाड़ा पुलिस ने एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी नंदलाल उर्फ नंदा को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से चोरी की एक रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल बरामद की गई है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.