ETV Bharat / city

दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 4 मोटरसाइकिल और पार्ट्स बरामद - जयपुर में क्राइम

राजधानी जयपुर की खोह नागोरियां थाना पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 4 मोटरसाइकिल और उनके पार्ट्स बरामद किए हैं. आरोपियों ने जयपुर शहर और अन्य जगहो पर 2 दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है.

vehicle theft arrested, vehicle theft in Jaipur
दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 11:00 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में वाहन चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन वाहन चोरी की वारदातें सामने आ रही है. राजधानी जयपुर की खोह नागोरियां थाना पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में खोनागोरियां निवासी मोहम्मद शहजाद और जामडोली निवासी कमल मीणा को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 4 मोटरसाइकिल और उनके पार्ट्स बरामद किए हैं. आरोपियों ने जयपुर शहर और अन्य जगहो पर 2 दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है. डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक जयपुर शहर में वाहन चोरी और नकबजनी की हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एडीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी और एसीपी मालवीय नगर महेंद्र कुमार शर्मा के निर्देशन में खो नागोरियां थाना अधिकारी भवानी सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.

पढ़ें- झुंझुनू: नयासर का पटवारी 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार...

पुलिस की स्पेशल टीम ने सूचनाएं एकत्रित करते हुए दो संदिग्ध लोगों की पहचान की. दोनों से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने जयपुर शहर और अन्य जगहों से वाहन चोरी की वारदात करना स्वीकार किया. आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया गया. प्रताप नगर थाने से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल के पूरे पार्ट्स, मोती डूंगरी थाना इलाके से चोरी की गई मोटरसाइकिल का इंजन और पार्ट्स, आमेर थाना इलाके से चोरी की गई मोटरसाइकिल का चेचिस और पार्ट्स बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

कार्रवाई में हेड कांस्टेबल रतिराम की अहम भूमिका रही है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल खोह नागोरियां थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

वारदात का तरीका...

आरोपी वाहन चोरी करने से पहले जगह और वाहन का चयन करते हैं और वाहन चोरी कर उसके पार्ट्स को अलग-अलग कर बेचते हैं. आरोपियों द्वारा चोरी किए गए वाहन के पहचान छुपाने के लिए अलग-अलग पार्ट में खोल देते हैं और उन्हें सही सामान बता कर बेचते हैं.

जयपुर. राजधानी जयपुर में वाहन चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन वाहन चोरी की वारदातें सामने आ रही है. राजधानी जयपुर की खोह नागोरियां थाना पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में खोनागोरियां निवासी मोहम्मद शहजाद और जामडोली निवासी कमल मीणा को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 4 मोटरसाइकिल और उनके पार्ट्स बरामद किए हैं. आरोपियों ने जयपुर शहर और अन्य जगहो पर 2 दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है. डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक जयपुर शहर में वाहन चोरी और नकबजनी की हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एडीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी और एसीपी मालवीय नगर महेंद्र कुमार शर्मा के निर्देशन में खो नागोरियां थाना अधिकारी भवानी सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.

पढ़ें- झुंझुनू: नयासर का पटवारी 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार...

पुलिस की स्पेशल टीम ने सूचनाएं एकत्रित करते हुए दो संदिग्ध लोगों की पहचान की. दोनों से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने जयपुर शहर और अन्य जगहों से वाहन चोरी की वारदात करना स्वीकार किया. आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया गया. प्रताप नगर थाने से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल के पूरे पार्ट्स, मोती डूंगरी थाना इलाके से चोरी की गई मोटरसाइकिल का इंजन और पार्ट्स, आमेर थाना इलाके से चोरी की गई मोटरसाइकिल का चेचिस और पार्ट्स बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

कार्रवाई में हेड कांस्टेबल रतिराम की अहम भूमिका रही है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल खोह नागोरियां थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

वारदात का तरीका...

आरोपी वाहन चोरी करने से पहले जगह और वाहन का चयन करते हैं और वाहन चोरी कर उसके पार्ट्स को अलग-अलग कर बेचते हैं. आरोपियों द्वारा चोरी किए गए वाहन के पहचान छुपाने के लिए अलग-अलग पार्ट में खोल देते हैं और उन्हें सही सामान बता कर बेचते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.