जयपुर. राजधानी की कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को शातिर नकबजन गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने नकबजन गिरोह में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया (Jaipur police arrested thief gang) है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी राघव पारीक, नमन तिवाड़ी, प्रवीश खंडेलवाल और नीरज शर्मा हैं.
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक मिश्र राजाजी का रास्ता के कृष्णा मोरीजा हाउस में व्यापारी की दुकान के ताले तोड़कर अज्ञात लोग लाखों रुपए के फोटोग्राफी, विडियोग्राफी कैमरे और इनके पार्टस पार कर फरार हो गए. पुलिस ने आसपास के व्यापारियों से पूछताछ के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरें खंगाले. मुखबिरों से सूचना जुटाते हुए शातिर नकबजनों को चिन्हित किया गया. इस दौरान पुलिस ने शातिर नकबजन राघव पारीक और चोरी का माल बेचने वाले उसके साथी नमन तिवाड़ी, प्रवीश खण्डेलवाल को गिरफ्तार किया.
पढ़ें: जयपुर: शातिर नकबजन गैंग का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार
इन आरोपियों से पूछताछ के बाद चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी नीरज शर्मा को कनाट पैलेस नई दिल्ली से गिरफ्तार किया. पुलिस ने इन आरोपियों से वारदात में चोरी गये कैमरे, मोबाइल फोन और नकदी भी बरामद की है. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि बीती 20 मार्च को आरोपी राघव पारीक अकेला ही पीड़ित की दुकान पर आया और ताले तोड़कर फोटोग्राफी, विडियोग्राफी कैमरे और अन्य सामान चोरी कर लिया. राघव सामान बैग में भरकर रस्सी के सहारे से नीचे उतरकर बैग लेकर श्रीमाधोपुर चला गया. वहां चोरी का माल बेचने के लिए नमन और प्रवीश को अपने गिरोह में शामिल किया. तीनों ने दिल्ली के कनाट पैलेस जाकर नीरज शर्मा को चोरी का माल सस्ते दामों में बेचकर अपना-अपना हिस्सा बांट लिया.