जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट का ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान लगातार जारी है. ऐसे में इस अभियान के तहत जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने जुआ खेलते छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 10 हजार रुपये जुआ राशि भी बरामद की है.
डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार और एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता के निर्देशन में एसीपी आमेर बृजेंद्र सिंह भाटी और ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी रोहिताश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. ब्रह्मपुरी थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने अलग-अलग जगह पर दबिश देकर जुआ खेलते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुआ राशि बरामद की है.
ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस कमिश्नर की ओर से चलाए गए विशेष अभियान ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत आगे भी पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी. स्पेशल टीमें इलाके में अपराधिक गतिविधियों पर निगरानी बनाई हुई हैं. कार्रवाई में हेड कांस्टेबल बद्रीनारायण और रामनिवास की अहम भूमिका रही है.
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने एक अच्छी पहल की है. ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी रोहिताश कुमार के नेतृत्व में थाने में कार्यरत सभी पुलिसकर्मियों को मास्क वितरित किए गए.
पढ़ेंः कोरोना इफेक्ट: झुंझुनू के चतुर्थ बटालियन RAC के जवानों को छुट्टी नहीं देने के आदेश
साथ ही ब्रह्मपुरी पुलिस कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को भी जागरूक कर रही है. ब्रह्मपुरी थाने के बाहर फ्लेक्स और पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही पुलिस कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताकर लोगों से अपील कर रही है, कि सभी साफ सफाई से रहे और सावधानी बरतें.