जयपुर. राजधानी की आमेर थाना पुलिस और सीएलजी सदस्यों की ओर से दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर पुलिस ने वीडियो फिल्म दिखाकर लोगों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया. कार्यक्रम में डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने लोगों को नशे से दूर रहने और नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता, एसीपी आमेर बृजेंद्र सिंह भाटी और एसएचओ आमेर राजेंद्र सिंह चारण सहित सीएलजी सदस्य और स्थानीय लोग मौजूद रहे. सीएलजी सदस्यों ने मुख्य अतिथि राजीव प्रचार का फूल माला और साफा पहनाकर स्वागत किया.
डीसीपी राजीव पचार ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को दीपावली और आने वाले त्योहारों की शुभकामनाएं दी. डीसीपी राजीव पचार ने पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत आमजन को नशे से दूर रहने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि यह जागरूकता अभियान मादक पदार्थों की सप्लाई को रोकने, नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करने और नशा करने वाले लोगों को पुनर्वासित करने के लिए चलाया जा रहा है.
नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है. इसकी चपेट में ज्यादातर युवा पीढ़ी आ रही है, जिससे व्यक्ति का परिवार और समाज बुरी तरह से प्रभावित होता है. नशे से व्यक्ति की कार्य क्षमता कमजोर हो जाती है.
डीसीपी राजीव पचार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि समाज को नशा मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करें. किसी भी जगह पर कोई आपराधिक और असामाजिक गतिविधियां नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि होने वाले अपराध पर लगाम लगाई जा सके.
यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: दोनों दलों में बगावत के सुर, प्रत्याशी घोषित नहीं कर कांग्रेस ने सीधे नामांकन कराया
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने पुलिस के जागरूकता कार्यक्रम की काफी सराहना की. लोगों का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रमों से पुलिस और आमजन के बीच की दूरी समाप्त होगी और लोगों में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. ऐसे कार्यक्रम हमेशा होते रहने चाहिए ताकि पुलिस को आमजन का सहयोग मिलता रहे.
आमेर के स्थानीय लोगों ने इलाके में होने वाली कई प्रकार की समस्याओं से पुलिस के आला अधिकारियों को अवगत कराया. जिस पर डीसीपी राजीव प्रचार ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने आमजन को भी सहयोग देने की अपील की.