ETV Bharat / state

अजमेर में यूजर चार्ज के विरोध में कई बाजार बंद रहे, व्यापारियों ने दी बंद की चेतावनी - PROTEST AGAINST USER CHARGES

अजमेर में नगर निगम की ओर से यूजर चार्ज लगाने का व्यापारियों ने विरोध किया. इसके तहत शहर के कई बाजार बंद रहे.

Protest Against User Charges
नगर निगम के यूजर चार्ज का विरोध करते व्यापारी (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 25, 2025, 4:43 PM IST

अजमेर: यूजर चार्ज के विरोध में व्यापारियों का आंदोलन लगातार जारी है. श्री अजयमेरु व्यापारिक महासंघ की ओर से यूजर चार्ज का विरोध किया जा रहा है. इसके तहत अजमेर के 30 बाजार शनिवार को बंद रहे. व्यापारियों ने कहा कि जब तक नगर निगम यूजर चार्ज के निर्णय को वापस नहीं लेता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. जरूरत पड़ी तो अजमेर बंद का आह्वान भी करेंगे, लेकिन यूजर चार्ज नहीं देंगे.

श्री अजयमेरु व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र बंसल ने बताया कि महासंघ से सवा सौ से भी अधिक व्यापारिक संगठन जुड़े हुए हैं. सभी संगठन एकजुट हैं और यूजर चार्ज का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में भी अजमेर नगर निगम ने व्यापारियों पर जबरन यूजर चार्ज थोपने की कोशिश की थी. इसके विरोध में व्यापारियों ने आंदोलन किया था और अजमेर बंद करवाया था, लेकिन यूजर चार्ज नहीं दिया था. बंसल ने कहा कि इस बार फिर से अजमेर नगर निगम के अधिकारी व्यापारियों पर मनमाने तरीके से यूजर चार्ज थोपना चाहते हैं. इसका महासंघ विरोध कर रहा है. इसके विरोध में अजमेर के 30 विभिन्न बाजारों में व्यापारियों ने अपनी दुकान और प्रतिष्ठान बंद रखे.

अजमेर में यूजर चार्ज के विरोध में बाजार बंद रहे (ETV Bharat Ajmer)

पढ़ें: कमर्शियल एरिया में वसूला जाएगा यूजर चार्ज, सड़क पर थूकने और खुले में शौच करने पर कट रहा चालान

महासंघ के सचिव रमेश लालवानी ने बताया कि वर्ष 2022 में अजमेर नगर निगम के तत्कालीन आयुक्त सुशील कुमार और मेयर ब्रज लता हाडा एवं पार्षदों की उपस्थिति में व्यापारियों ने यूजर चार्ज का विरोध किया था, बल्कि यूजर चार्ज की विसंगतियों को भी बताया था. बावजूद इसके नगर निगम ने यूजर चार्ज वापस वसूलना शुरू कर दिया है. व्यापारी यूजर चार्ज के विरोध में है और अपना आंदोलन तब तक जारी रखेंगे, जब तक कि नगर निगम यूजर चार्ज को वापस नहीं ले लेता है.

protest against user charges
अजमेर के एक बाजार की बंद दुकानें (ETV Bharat Ajmer)

महासंघ के पदाधिकारी मनजीत सिंह ने बताया कि अजमेर का व्यापारी सरकार को पहले ही विभिन्न टैक्स देता है. अजमेर नगर निगम का काम सफाई व्यवस्था करना है. इसके दाम भी यूजर चार्ज के रूप में व्यापारियों से वसूला जा रहा है. यह सरासर नाइंसाफी है.

अजमेर: यूजर चार्ज के विरोध में व्यापारियों का आंदोलन लगातार जारी है. श्री अजयमेरु व्यापारिक महासंघ की ओर से यूजर चार्ज का विरोध किया जा रहा है. इसके तहत अजमेर के 30 बाजार शनिवार को बंद रहे. व्यापारियों ने कहा कि जब तक नगर निगम यूजर चार्ज के निर्णय को वापस नहीं लेता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. जरूरत पड़ी तो अजमेर बंद का आह्वान भी करेंगे, लेकिन यूजर चार्ज नहीं देंगे.

श्री अजयमेरु व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र बंसल ने बताया कि महासंघ से सवा सौ से भी अधिक व्यापारिक संगठन जुड़े हुए हैं. सभी संगठन एकजुट हैं और यूजर चार्ज का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में भी अजमेर नगर निगम ने व्यापारियों पर जबरन यूजर चार्ज थोपने की कोशिश की थी. इसके विरोध में व्यापारियों ने आंदोलन किया था और अजमेर बंद करवाया था, लेकिन यूजर चार्ज नहीं दिया था. बंसल ने कहा कि इस बार फिर से अजमेर नगर निगम के अधिकारी व्यापारियों पर मनमाने तरीके से यूजर चार्ज थोपना चाहते हैं. इसका महासंघ विरोध कर रहा है. इसके विरोध में अजमेर के 30 विभिन्न बाजारों में व्यापारियों ने अपनी दुकान और प्रतिष्ठान बंद रखे.

अजमेर में यूजर चार्ज के विरोध में बाजार बंद रहे (ETV Bharat Ajmer)

पढ़ें: कमर्शियल एरिया में वसूला जाएगा यूजर चार्ज, सड़क पर थूकने और खुले में शौच करने पर कट रहा चालान

महासंघ के सचिव रमेश लालवानी ने बताया कि वर्ष 2022 में अजमेर नगर निगम के तत्कालीन आयुक्त सुशील कुमार और मेयर ब्रज लता हाडा एवं पार्षदों की उपस्थिति में व्यापारियों ने यूजर चार्ज का विरोध किया था, बल्कि यूजर चार्ज की विसंगतियों को भी बताया था. बावजूद इसके नगर निगम ने यूजर चार्ज वापस वसूलना शुरू कर दिया है. व्यापारी यूजर चार्ज के विरोध में है और अपना आंदोलन तब तक जारी रखेंगे, जब तक कि नगर निगम यूजर चार्ज को वापस नहीं ले लेता है.

protest against user charges
अजमेर के एक बाजार की बंद दुकानें (ETV Bharat Ajmer)

महासंघ के पदाधिकारी मनजीत सिंह ने बताया कि अजमेर का व्यापारी सरकार को पहले ही विभिन्न टैक्स देता है. अजमेर नगर निगम का काम सफाई व्यवस्था करना है. इसके दाम भी यूजर चार्ज के रूप में व्यापारियों से वसूला जा रहा है. यह सरासर नाइंसाफी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.