ETV Bharat / city

'जयपुर में वाहन चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अलर्ट'

author img

By

Published : Jun 5, 2020, 2:09 PM IST

जयपुर में लॉकडाउन के चलते कई वाहन चोर गैंग सक्रिय हो गए हैं, जिन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को अलर्ट कर दिया है. इसके साथ ही वाहन चोरों पर नकेल कसने की भी कार्रवाई की जा रही है. जिससे वाहन चोरी की वारदातें कम हो सकें.

राजस्थान की खबर, jaipur news
वाहन चोरी की वारदातों को लेकर जयपुर पुलिस हुई अलर्ट

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना काल में लॉकडाउन के विभिन्न चरणों के दौरान राजधानी जयपुर में वाहन चोरी की वारदातों पर लगाम लग गई थी. लेकिन, अब जैसे ही लॉकडाउन में ढील दी गई है वैसे ही एक बार फिर से राजधानी जयपुर में वाहन चोर सक्रिय हो गए हैं.

राजधानी में पिछले दिनों वाहन चोरी की कई वारदातें हुईं. जिसे देखते हुए जयपुर पुलिस की कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को अलर्ट किया गया. इसके साथ ही वाहन चोरों पर नकेल कसने का काम भी किया जा रहा है.

वाहन चोरी की वारदातों को लेकर जयपुर पुलिस हुई अलर्ट

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन में ढील देने के बाद इस बात से बिल्कुल भी इनकार नहीं किया जा सकता की राजधानी में वाहन चोरी की वारदातें घटित नहीं होंगी. जिसे देखते हुए कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को वाहन चोरों पर नकेल कसने के आदेश दिए गए हैं. यही कारण है कि राजधानी के मानसरोवर, मुहाना और सांगानेर थाना क्षेत्र से वाहन चुराने वाली गैंग के 12 आरोपियों को अब तक दबोचा जा चुका है. इसके साथ ही वो गैंग जो पहले भी राजधानी जयपुर में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुकी है, उन पर भी नकेल कसने के लिए नई रणनीति के तहत कार्य किया जा रहा है.

राजस्थान की खबर, jaipur news
जब्त किए गए वाहन

पढ़ें- जयपुर शहर के 46 थाना इलाकों में 155 चिन्हित स्थानों पर लागू किया गया आंशिक कर्फ्यू

पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के अलर्ट मोड पर रहने पर राजधानी में वाहन चोरी की वारदातें पहले की तुलना में काफी कम होंगी और पहले की तुलना में वाहन चोरों पर सख्ती के साथ नकेल कसी जा सकेंगी.

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना काल में लॉकडाउन के विभिन्न चरणों के दौरान राजधानी जयपुर में वाहन चोरी की वारदातों पर लगाम लग गई थी. लेकिन, अब जैसे ही लॉकडाउन में ढील दी गई है वैसे ही एक बार फिर से राजधानी जयपुर में वाहन चोर सक्रिय हो गए हैं.

राजधानी में पिछले दिनों वाहन चोरी की कई वारदातें हुईं. जिसे देखते हुए जयपुर पुलिस की कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को अलर्ट किया गया. इसके साथ ही वाहन चोरों पर नकेल कसने का काम भी किया जा रहा है.

वाहन चोरी की वारदातों को लेकर जयपुर पुलिस हुई अलर्ट

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन में ढील देने के बाद इस बात से बिल्कुल भी इनकार नहीं किया जा सकता की राजधानी में वाहन चोरी की वारदातें घटित नहीं होंगी. जिसे देखते हुए कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को वाहन चोरों पर नकेल कसने के आदेश दिए गए हैं. यही कारण है कि राजधानी के मानसरोवर, मुहाना और सांगानेर थाना क्षेत्र से वाहन चुराने वाली गैंग के 12 आरोपियों को अब तक दबोचा जा चुका है. इसके साथ ही वो गैंग जो पहले भी राजधानी जयपुर में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुकी है, उन पर भी नकेल कसने के लिए नई रणनीति के तहत कार्य किया जा रहा है.

राजस्थान की खबर, jaipur news
जब्त किए गए वाहन

पढ़ें- जयपुर शहर के 46 थाना इलाकों में 155 चिन्हित स्थानों पर लागू किया गया आंशिक कर्फ्यू

पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के अलर्ट मोड पर रहने पर राजधानी में वाहन चोरी की वारदातें पहले की तुलना में काफी कम होंगी और पहले की तुलना में वाहन चोरों पर सख्ती के साथ नकेल कसी जा सकेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.