कोलंबो : श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में रविवार को अभूतपूर्व दूसरे दौर की मतगणना के बाद निर्वाचन आयोग ने मार्क्सवादी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके को विजेता घोषित किया. मार्क्सवादी जनता विमुक्ति पेरामुना पार्टी के विस्तृत मोर्चे नेशनल पीपुल्स पावर (NPP) के उम्मीदवार 56 वर्षीय दिसानायके ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समागी जन बालवेगया (SJB) के साजिथ प्रेमदासा को हराया है. वहीं निवर्तमान राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे अधिकतम मत पाने वाले शीर्ष दो में शामिल होने में विफल रहने के बाद पहले दौर में ही बाहर हो गए.
एनपीपी ने बताया कि दिसानायके सोमवार को श्रीलंका के नौवें राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. वहीं एक बयान में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति दिसानायके को संबोधित करते हुए 75 वर्षीय निवर्तमान राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने कहा, 'राष्ट्रपति अनुरा दिसानायके, मैं प्यारे श्रीलंका को आपकी देखभाल में सौंप रहा हूं.'
Marxist leader Anura Kumara Dissanayake becomes the new president of Sri Lanka
— ANI (@ANI) September 22, 2024
He tweets, " the dream we have nurtured for centuries is finally coming true. this achievement is not the result of any single person’s work, but the collective effort of hundreds of thousands of you.… pic.twitter.com/KHixQhMFiv
श्रीलंकाई लोगों ने 2022 में आर्थिक मंदी के बाद पहले चुनाव में वामपंथी राष्ट्रपति को चुना है. बताया जा रहा है कि वापंथी नेता दिसानायके चीन के समर्थक हैं. कई मामलों में उन्होंने चीन का समर्थन किया है. कहा जा रहा कि श्रीलंका में भारत के एक बड़े उद्योगपति के प्रोजेक्ट को रद्द करने की बात कर चुके हैं. कुमारा दिसानायके का राष्ट्रपति बनना लगभग तय है. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के हिसाब से दिसानायके को 52 फीसदी वोट मिले हैं. वह जबरदस्त बहुमत के साथ जीत की ओर बढ़ रहे हैं. वहीं, वर्तमान राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे तीसरे स्थान पर हैं.
After a long and arduous campaign, the results of the election are now clear. Though I heavily campaigned for President Ranil Wickremasinghe, the people of Sri Lanka have made their decision, and I fully respect their mandate for Anura Kumara Dissanayake. In a democracy, it is…
— M U M Ali Sabry (@alisabrypc) September 21, 2024
राष्ट्रपति चुनाव में इस बार लगभग 75 प्रतिशत मतदान हुआ जो पिछले बार के चुनाव के मुकाबले कम है. नवंबर 2019 में हुए पिछले राष्ट्रपति चुनाव में हुए 83 प्रतिशत मतदान हुआ था. जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह 7 बजे तक घोषित कुल मतों की गिनती में 56 वर्षीय दिसानायके ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी साजिथ प्रेमदासा (57) के खिलाफ भारी वोट हासिल किए. प्रेमदासा मुख्य विपक्षी नेता हैं. मौजूदा राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे तीसरे स्थान पर हैं.
श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा, 'लंबे और कठिन अभियान के बाद चुनाव के नतीजे अब स्पष्ट हैं. हालाँकि मैंने राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के लिए बहुत प्रचार किया, लेकिन श्रीलंका के लोगों ने अपना फैसला कर लिया है. मैं अनुरा कुमारा दिसानायके के लिए उनके जनादेश का पूरा सम्मान करता हूँ. लोकतंत्र में, लोगों की इच्छा का सम्मान करना महत्वपूर्ण है, और मैं बिना किसी हिचकिचाहट के ऐसा करता हूँ. मैं श्री दिसानायके और उनकी टीम को अपनी हार्दिक बधाई देता हूँ.'