ETV Bharat / state

धौलपुर बजरी माफियाओं का तांडव, ट्रैक्टर ने 7 साल की मासूम बच्ची को रौंदा, दो बाइक को भी मारी टक्कर - Tractor Crushed Girl

धौलपुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने घर के सामने खेल रही 7 साल की बच्ची को रौंद दिया. हादसे में घायल बच्ची का इलाज के दौरान मौत हो गई.

मासूम बच्ची को रौंदा
मासूम बच्ची को रौंदा (फोटो ईटीवी भारत धौलपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 22, 2024, 11:05 AM IST

धौलपुर. जिले में बजरी माफियाओं का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बजरी माफियाओं की दबंगई आमजन की जान पर भारी पड़ रही है. ताजा मामला रविवार सुबह निहालगंज थाना इलाके की अंबेडकर कॉलोनी में देखा गया है. बालू को खाली कर लौट रहे बजरी माफियाओं ने तेज रफ्तार में ट्रैक्टर ट्रॉली से 7 साल की बच्ची को रौंद दिया. बजरी माफिया दो बाइकों को टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गए. कॉलोनी के लोगों ने ट्रैक्टर ट्राली को पड़कर पुलिस को सौंप दिया है. घायल बच्ची की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है.

घटना को लेकर एएसआई बहादुर सिंह ने बताया आरोपियों की तलाश की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह अंबेडकर कॉलोनी में बजरी माफिया बालू को खाली कर वापस लौट रहे थे. तेज रफ्तार में ट्रैक्टर टॉली से घर के सामने खेल रही 7 साल की बच्ची पुर्णिमा पुत्री रामनरेश को टक्कर मार दी. बजरी माफियाओं का कहर यही नहीं थमा, इसके बाद तेज रफ्तार में कॉलोनी में दूसरे घर के सामने खड़ी दो बाइकों को भी चपेट में ले लिया. घटना से कॉलोनी में हड़कंप मच गया. कॉलोनी के लोगों ने लामबंद होकर ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया. लेकिन दोनों बजरी माफिया ट्रैक्टर से कूद कर फरार हो गए. मामले की सूचना स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली और दोनों बाइक को कब्जे में ले लिया है. घायल बच्ची पूर्णिमा को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया.

ट्रैक्टर ने 7 साल की मासूम बच्ची को रौंदा (वीडियो ईटीवी भारत धौलपुर)

पढ़ें: कंटेनर के डीजल टैंक से टकराया ट्रैक्टर, धमाके के साथ लगी आग.. एक व्यक्ति जिंदा जला - Road Accident

पुलिस ने कराई नाकाबंदी, नहीं लगा सुराग : घटना के बाद पुलिस ने शहर भर में नाकाबंदी कराई. लेकिन आरोपी बजरी माफियाओं का सुराग नहीं लग सका है. थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है. आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है. आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

नहीं थम रहा बजरी परिवहन : सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी को रोकने में जिला पुलिस नाकाम साबित हो रही है. हालांकि समय-समय पर पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जाती है. लेकिन बजरी परिवहन पर पूरी तरह अंकुश लगाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है.

धौलपुर. जिले में बजरी माफियाओं का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बजरी माफियाओं की दबंगई आमजन की जान पर भारी पड़ रही है. ताजा मामला रविवार सुबह निहालगंज थाना इलाके की अंबेडकर कॉलोनी में देखा गया है. बालू को खाली कर लौट रहे बजरी माफियाओं ने तेज रफ्तार में ट्रैक्टर ट्रॉली से 7 साल की बच्ची को रौंद दिया. बजरी माफिया दो बाइकों को टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गए. कॉलोनी के लोगों ने ट्रैक्टर ट्राली को पड़कर पुलिस को सौंप दिया है. घायल बच्ची की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है.

घटना को लेकर एएसआई बहादुर सिंह ने बताया आरोपियों की तलाश की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह अंबेडकर कॉलोनी में बजरी माफिया बालू को खाली कर वापस लौट रहे थे. तेज रफ्तार में ट्रैक्टर टॉली से घर के सामने खेल रही 7 साल की बच्ची पुर्णिमा पुत्री रामनरेश को टक्कर मार दी. बजरी माफियाओं का कहर यही नहीं थमा, इसके बाद तेज रफ्तार में कॉलोनी में दूसरे घर के सामने खड़ी दो बाइकों को भी चपेट में ले लिया. घटना से कॉलोनी में हड़कंप मच गया. कॉलोनी के लोगों ने लामबंद होकर ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया. लेकिन दोनों बजरी माफिया ट्रैक्टर से कूद कर फरार हो गए. मामले की सूचना स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली और दोनों बाइक को कब्जे में ले लिया है. घायल बच्ची पूर्णिमा को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया.

ट्रैक्टर ने 7 साल की मासूम बच्ची को रौंदा (वीडियो ईटीवी भारत धौलपुर)

पढ़ें: कंटेनर के डीजल टैंक से टकराया ट्रैक्टर, धमाके के साथ लगी आग.. एक व्यक्ति जिंदा जला - Road Accident

पुलिस ने कराई नाकाबंदी, नहीं लगा सुराग : घटना के बाद पुलिस ने शहर भर में नाकाबंदी कराई. लेकिन आरोपी बजरी माफियाओं का सुराग नहीं लग सका है. थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है. आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है. आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

नहीं थम रहा बजरी परिवहन : सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी को रोकने में जिला पुलिस नाकाम साबित हो रही है. हालांकि समय-समय पर पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जाती है. लेकिन बजरी परिवहन पर पूरी तरह अंकुश लगाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.