नई दिल्ली : भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे सीरीद के पहले टेस्ट मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल की है. मैच के चौथे दिन भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से हरा दिया. भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए जिसके जवाब में बांग्लादेश क्रिकेट टीम 149 रन पर ऑलआउट हो गई. दूसरी पारी में भारत ने बांग्लादेश को 515 रनों का लक्ष्य दिया जिसमें टीम 234 रन ही बना पाई.
भारत की तरफ से दूसरी पारी में आर अश्विन ने 6 विकेट झटके. इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिए. अश्विन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने पहली पारी में शतक से साथ दूसरी पारी में 6 विकेट झटके.
6⃣ wickets in the morning session on Day 4 🙌
— BCCI (@BCCI) September 22, 2024
Bangladesh 234 all out in the 2nd innings.
A dominating win for #TeamIndia! 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/jV4wK7BOKA#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/TR1RoEDyPB
भारत पहली पारी
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 376 रनों का स्कोर बनाया. हालांकि, शुरुआत में टीम इंडिया ने अपने 6 विकेट जल्दी गंवा दिए थे उसके बाद अश्विन और रविंद्र जडेजा की साझेदारी ने टीम को संभाला और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. अश्विन ने शतकीय 113 और जडेजा के 86 रन की बदौलत दोनों ने 199 रन की साझेदारी बनाई.
Victory by 2⃣8⃣0⃣ runs in the 1st Test in Chennai 🙌#TeamIndia take a 1⃣-0⃣ lead in the series 👏👏
— BCCI (@BCCI) September 22, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/jV4wK7BOKA #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/wVzxMf0TtV
बांग्लादेश पहली पारी
भारत के 376 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ताश के पत्तों की तरह ढ़ह गई. पहली पारी में जसप्रीत बुमाराह की धारधार गेंदबाजी की बदौलत बांग्ला खिलाड़ियों ने मात्र 149 रन बनाए. पूरी टीम 150 से कम स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इस पारी में भारत के अन्य गेंदबाजों की बात करें तो आकाशदीप ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए 2, सिराज 2 और रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट झटके.
ऋषभ पंत ने सेट की बांग्लादेश की फील्डिंग, वीडियो हुआ वायरल
भारत दूसरी पारी
बांग्लादेश को 149 रन पर ऑल आउट करने के बाद भारतीय टीम 228 रनों की बढ़त के साथ खेलने उतरी. इस पारी में एक बार फिर भारत के टॉप ऑर्डर ने निराश किया. विराट कोहली बल्ले से गेंद लगने के बाद एलबीडबल्यू आउट होकर पवेलियन लौटे. रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए और पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले जायसवाल भी जल्दी पवेलियन लौट गए.
Jadeja wraps things up in style! 😎
— BCCI (@BCCI) September 22, 2024
It's all over in Chennai 🙌#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/1ChxakWLfL
गिल-पंत का शानदार शतक
उसके बाद पंत और गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली. पंत ने 124 गेंदों में 100 रन पूरे किए वहीं, गिल ने 161 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. हालांकि, पंत 109 के निजि स्कोर पर पवेलियन लौट गए. बाद में भारत ने गिल का शतक पूरा होने के बाद पारी को घोषित कर दिया और बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य दिया.
शुभमन गिल ने जड़ा टेस्ट करियर का 5वां शतक, तोड़ डाला विराट कोहली का यह शानदार रिकॉर्ड
बांग्लादेश दूसरी पारी
भारत द्वारा दिए गए 515 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरी बांग्लादेश ने पहले 56 रनों तक कोई विकेट नहीं गंवाया. उसके बाद बांग्लादेश ने दिन का खेल खत्म होने तक 158 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए लंच से पहले ही टीम को ऑलआउट कर दिया.
बांग्लादेश की तरफ से कप्तान नजमुल हसन शांतो ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए. उसके अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया. अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट झटके जबकि रविंद्र जडेजा ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिया.