ETV Bharat / city

action on chaimar gang: हत्या, लूट और डकैती के वांछित इनामी बदमाश समेत 9 आरोपी गिरफ्तार - chaimar gang nine accused arrested

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने कुख्यात छैमार गैंग के इनामी बदमाश सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने टीम बनाकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोचा है.

Chaimar gang
छैमार गैंग के 9 आरोपी गिरफ्तार.
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 8:43 PM IST

जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने छैमार गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने हत्या- लूट और डकैती के वांछित इनामी बदमाश समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने मानसरोवर थाना, मुहाना और शिप्रा पथ थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए दबिश देकर आरोपियों को दबोचा है. सर्च अभियान के दौरान 54 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, जयपुर शहर में लूट, डकैती और चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए शहर की कच्ची बस्तियों और खानाबदोश के डेरो पर सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान के दौरान पुलिस की टीम को छैमार गिरोह को ट्रेस करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है.

पढ़ें: भिवाड़ी में दिल्ली के दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, करीब 3 हजार वारदात में शामिल...70 बार जेल गए

जयपुर शहर के न्यू आतिश मार्केट और शिप्रा पथ के बीच कब्रिस्तानों के पास एक बड़ी कच्ची बस्ती और बड़ी संख्या में डेरे लगाकर खानाबदोश टाइप के लोग रह रहे थे. जिनके बारे में सूचना मिल रही थी कि यहा कई वांछित खूंखार अपराधी छुपकर फरारी काट रहे हैं. सीएसटी प्रभारी खलील अहमद के नेतृत्व में मानसरोवर, मुहाना और शिप्रा पथ पुलिस टीम ने दबिश देकर 54 लोगों से पूछताछ की. जिनमें 9 अपराधी छैमार गिरोह के गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें 25000 रुपए का इनामी बदमाश साहिब खान गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी आदिल उर्फ शेर खान, साहिब उर्फ सैफ अली, करीम खान, मादिल उर्फ मोहिन खान, सावेश खान, माजिद अली, आमिर उर्फ जाहिर, शाहिद खान, नदीम उर्फ बॉबी को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: पूर्व मंत्री हमीदा बेगम के आवास में चोरी...चोरों ने CCTV कैमरों के तार तोड़ खंगाल डाला पूरा घर

आदिल उर्फ शेरखान उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो कि जयपुर के मानसरोवर में कब्रिस्तान के पास छुपा हुआ था. आरोपी उत्तर प्रदेश और राजस्थान की कई वारदातों में वांछित है. 1997 में अलवर के सदर थाना इलाके में डकैती और हत्या की वारदात में भी आरोपी शामिल था. आरोपी साहिब उर्फ सैफ अली कई वारदातों में वांछित चल रहा था. उत्तर प्रदेश में आरोपी पर 25000 रुपए का इनाम घोषित है. जयपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उत्तर प्रदेश की औरैया पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.

पढ़ें: Firm Of Thugs ने नहीं गलने दी 58 लाख रुपए की दाल! जानिए कैसे?

कौन है छैमार गिरोह

छैमार गिरोह के लोग उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुरादाबाद, फैजाबाद, अमरोहा, फर्रुखाबाद, कानपुर समेत अन्य जिलों के आसपास के ग्रामीण इलाकों में खानाबदोश के रूप में डेरे लगाकर निवास करते हैं. रेलवे के माध्यम से उत्तर से दक्षिण, पूरब से पश्चिम पूरे भारत में पहुंचकर नकबजनी और डकैती की वारदातों को अंजाम देते हैं. इस गैंग के सदस्य अब तक हजारों लोगों की हत्या समेत नकबजनी और डकैती की वारदातें कर चुके हैं.

जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने छैमार गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने हत्या- लूट और डकैती के वांछित इनामी बदमाश समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने मानसरोवर थाना, मुहाना और शिप्रा पथ थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए दबिश देकर आरोपियों को दबोचा है. सर्च अभियान के दौरान 54 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, जयपुर शहर में लूट, डकैती और चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए शहर की कच्ची बस्तियों और खानाबदोश के डेरो पर सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान के दौरान पुलिस की टीम को छैमार गिरोह को ट्रेस करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है.

पढ़ें: भिवाड़ी में दिल्ली के दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, करीब 3 हजार वारदात में शामिल...70 बार जेल गए

जयपुर शहर के न्यू आतिश मार्केट और शिप्रा पथ के बीच कब्रिस्तानों के पास एक बड़ी कच्ची बस्ती और बड़ी संख्या में डेरे लगाकर खानाबदोश टाइप के लोग रह रहे थे. जिनके बारे में सूचना मिल रही थी कि यहा कई वांछित खूंखार अपराधी छुपकर फरारी काट रहे हैं. सीएसटी प्रभारी खलील अहमद के नेतृत्व में मानसरोवर, मुहाना और शिप्रा पथ पुलिस टीम ने दबिश देकर 54 लोगों से पूछताछ की. जिनमें 9 अपराधी छैमार गिरोह के गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें 25000 रुपए का इनामी बदमाश साहिब खान गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी आदिल उर्फ शेर खान, साहिब उर्फ सैफ अली, करीम खान, मादिल उर्फ मोहिन खान, सावेश खान, माजिद अली, आमिर उर्फ जाहिर, शाहिद खान, नदीम उर्फ बॉबी को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: पूर्व मंत्री हमीदा बेगम के आवास में चोरी...चोरों ने CCTV कैमरों के तार तोड़ खंगाल डाला पूरा घर

आदिल उर्फ शेरखान उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो कि जयपुर के मानसरोवर में कब्रिस्तान के पास छुपा हुआ था. आरोपी उत्तर प्रदेश और राजस्थान की कई वारदातों में वांछित है. 1997 में अलवर के सदर थाना इलाके में डकैती और हत्या की वारदात में भी आरोपी शामिल था. आरोपी साहिब उर्फ सैफ अली कई वारदातों में वांछित चल रहा था. उत्तर प्रदेश में आरोपी पर 25000 रुपए का इनाम घोषित है. जयपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उत्तर प्रदेश की औरैया पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.

पढ़ें: Firm Of Thugs ने नहीं गलने दी 58 लाख रुपए की दाल! जानिए कैसे?

कौन है छैमार गिरोह

छैमार गिरोह के लोग उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुरादाबाद, फैजाबाद, अमरोहा, फर्रुखाबाद, कानपुर समेत अन्य जिलों के आसपास के ग्रामीण इलाकों में खानाबदोश के रूप में डेरे लगाकर निवास करते हैं. रेलवे के माध्यम से उत्तर से दक्षिण, पूरब से पश्चिम पूरे भारत में पहुंचकर नकबजनी और डकैती की वारदातों को अंजाम देते हैं. इस गैंग के सदस्य अब तक हजारों लोगों की हत्या समेत नकबजनी और डकैती की वारदातें कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.