जयपुर. राजधानी की ज्योति नगर थाना पुलिस (Jaipur Police Action) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही एक 25 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए बाड़मेर से 29 वर्षीय संजय विश्नोई को गिरफ्तार किया है.
आरोपी ने पीड़िता को शादी करने का झांसा दिया और बाड़मेर से जयपुर आकर ज्योति नगर थाना इलाके में एक होटल में बुलाकर तीन से चार बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जब पीड़िता ने आरोपी से शादी करने की बात कही तो कुछ दिन पूर्व आरोपी ने पीड़िता से शादी करने से इनकार कर दिया.
पढ़ें- Rape accused arrested in Alwar: युवती से रेप और फोटो वायरल करने के आरोप में दो गिरफ्तार
साथ ही वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर उसे बदनाम करने की धमकी दी. इसके बाद पीड़िता ने ज्योति नगर थाने में संजय बिश्नोई के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया. दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए बुधवार को बाड़मेर से आरोपी संजय बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी बाड़मेर कोर्ट के पीपी कार्यालय में एलडीसी के पद पर तैनात है जिसे गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.