ETV Bharat / city

Hajj 2022 : 65 साल से ज्यादा के महिला-पुरुष नहीं कर पाएंगे हज का सफर, सऊदी सरकार की गाइडलाइन बनी रोड़ा - Amin Kagzi on Hajj Yatra 2022 Rule

इस साल 65 से अधिक की उम्र के लोग हज यात्रा के लिए (Saudi Government Guideline on Hajj 2022) भाग नहीं ले पाएंगे. साऊदी सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक हज कमेटी ने कुछ बनाए हैं.

President of Rajasthan Hajj Committee Amin Kagzi
राजस्थान हज कमेटी के चेयरमैन अमीन कागजी
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 10:46 PM IST

जयपुर. इस साल 65 से अधिक की उम्र के लोग हज यात्रा के लिए भाग नहीं ले पाएंगे. सऊदी सरकार की गाइडलाइन के अनुसार हज कमेटी ने कुछ नियम बनाए हैं, जिसमें सिर्फ 65 वर्ष की आयु से कम के यात्री ही हज के सफर पर जा सकते हैं. इसके साथ ही यात्रियों को कोविड के दोनों टीके (Covid 19 Effect on Hajj Yatra) लगवाना अनिवार्य होगा और सफर से एक दिन पहले की निगेटिव कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी.

सऊदी सरकार की गाइडलाइन ने रोका हज का सफरः राजस्थान हज कमेटी के चेयरमैन (Amin Kagzi on Hajj Yatra 2022 Rule) अमीन कागजी ने कहा कि देश भर में कोरोना के संक्रमण का खतरा बना हुआ है. इसी खतरे के बीच हज के सफर पर जाने वालों के लिए गाइडलाइन जारी की है. यह गाइडलाइन सऊदी सरकार की गाइडलाइन के लिहाज से तय किया गया. इसके 65 साल से अधिक उम्र के पुरुष या महिला को हज के सफर की अनुमति नहीं दी जा सकती. साथ ही हज की यात्रियों को कोविड के दोनों टीके लगवाना अनिवार्य होगा. साथ ही हज पर जाने वाले हर व्यक्ति को निगेटिव कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दिखाना होगा.

क्या कहा अमीन कागजी ने...

पढ़ें : हज यात्रा के लिए कोरोना संक्रमण की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

हज यात्रा 2022 के जारी दिशा-निर्देश :

  • इस साल का हज उन लोगों के लिए खुला है जो 65 वर्ष से कम उम्र के और सऊदी मंत्रालय की जारी अनुमोदित्त कोविड-19 टीकाकरण लगवा चुके हैं.
  • हज रवानगी से 72 घंटे के भीतर किए गए कोविड-19 पीसीआर की टेस्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करनी आवश्यक है.
  • सऊदी हज और उमराह मंत्रालय की और से निर्देश जारी किए गए हैं कि सभी यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना करनी होगी. साथ हज रस्में करते समय अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा को बनाए रखने लिए एहतियाती उपायों की पालना करनी होगी.
  • 65 वर्ष से अधिक आयु के सभी हज आवेदक (30 अप्रैल 2022 तक 65 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके हैं) हज 2022 के लिए अपात्र होंगे. इसके परिणामस्वरूप उन महिला हज यात्रियों की हज सीट रद्द कर दी जाएगी, जिनके महरम 30 अप्रैल 2022 को 65 वर्ष से अधिक आयु के होंगे. हालांकि, यह राहत दी है कि इच्छुक हज यात्री को नए हज महरम के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें किसी तरह का शुल्क भी नहीं लगेगा.
  • इसके अलावा हज आवेदकों को हज 2022 के लिए अपने आवेदन वापस लेने की अनुमति है, यदि वे नए दिशा-निर्देश के कारण जाने के इच्छुक नहीं हैं.
  • हज आवेदकों को हज 2022 के लिए अपने आवेदन वापस लेने की अनुमति है. यदि वे नये दिशा-निर्देश के कारण जाने के इच्छुक नहीं है. गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि रमजान के पवित्र महिने के दौरान उमराह हज यात्रियों के प्रबंधन के साथ उनके अनुभव को देखते हुए नए नियम जारी कर सकता है. जिसकी पालन करना अनिर्वाय होगा.

हज जाने के लिए पहले से करें आवेदनः बीते 2 सालों में कोरोना के कारण लोग हज की यात्रा में नहीं जा पा रहे थे. ऐसे में सऊदी अरब सरकार के इस फैसले के बाद काफी लोग खुश होंगे. बता दें कि इस साल जुलाई महीने से हज यात्रा शुरू होगी. इसके लिए आपको पहले से ही आवेदन करना पड़ेगा. माना जाता है कि हर मुस्लिम व्यक्ति अपने जीवन में इस यात्रा को जरूर करना चाहता है.

जयपुर. इस साल 65 से अधिक की उम्र के लोग हज यात्रा के लिए भाग नहीं ले पाएंगे. सऊदी सरकार की गाइडलाइन के अनुसार हज कमेटी ने कुछ नियम बनाए हैं, जिसमें सिर्फ 65 वर्ष की आयु से कम के यात्री ही हज के सफर पर जा सकते हैं. इसके साथ ही यात्रियों को कोविड के दोनों टीके (Covid 19 Effect on Hajj Yatra) लगवाना अनिवार्य होगा और सफर से एक दिन पहले की निगेटिव कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी.

सऊदी सरकार की गाइडलाइन ने रोका हज का सफरः राजस्थान हज कमेटी के चेयरमैन (Amin Kagzi on Hajj Yatra 2022 Rule) अमीन कागजी ने कहा कि देश भर में कोरोना के संक्रमण का खतरा बना हुआ है. इसी खतरे के बीच हज के सफर पर जाने वालों के लिए गाइडलाइन जारी की है. यह गाइडलाइन सऊदी सरकार की गाइडलाइन के लिहाज से तय किया गया. इसके 65 साल से अधिक उम्र के पुरुष या महिला को हज के सफर की अनुमति नहीं दी जा सकती. साथ ही हज की यात्रियों को कोविड के दोनों टीके लगवाना अनिवार्य होगा. साथ ही हज पर जाने वाले हर व्यक्ति को निगेटिव कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दिखाना होगा.

क्या कहा अमीन कागजी ने...

पढ़ें : हज यात्रा के लिए कोरोना संक्रमण की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

हज यात्रा 2022 के जारी दिशा-निर्देश :

  • इस साल का हज उन लोगों के लिए खुला है जो 65 वर्ष से कम उम्र के और सऊदी मंत्रालय की जारी अनुमोदित्त कोविड-19 टीकाकरण लगवा चुके हैं.
  • हज रवानगी से 72 घंटे के भीतर किए गए कोविड-19 पीसीआर की टेस्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करनी आवश्यक है.
  • सऊदी हज और उमराह मंत्रालय की और से निर्देश जारी किए गए हैं कि सभी यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना करनी होगी. साथ हज रस्में करते समय अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा को बनाए रखने लिए एहतियाती उपायों की पालना करनी होगी.
  • 65 वर्ष से अधिक आयु के सभी हज आवेदक (30 अप्रैल 2022 तक 65 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके हैं) हज 2022 के लिए अपात्र होंगे. इसके परिणामस्वरूप उन महिला हज यात्रियों की हज सीट रद्द कर दी जाएगी, जिनके महरम 30 अप्रैल 2022 को 65 वर्ष से अधिक आयु के होंगे. हालांकि, यह राहत दी है कि इच्छुक हज यात्री को नए हज महरम के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें किसी तरह का शुल्क भी नहीं लगेगा.
  • इसके अलावा हज आवेदकों को हज 2022 के लिए अपने आवेदन वापस लेने की अनुमति है, यदि वे नए दिशा-निर्देश के कारण जाने के इच्छुक नहीं हैं.
  • हज आवेदकों को हज 2022 के लिए अपने आवेदन वापस लेने की अनुमति है. यदि वे नये दिशा-निर्देश के कारण जाने के इच्छुक नहीं है. गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि रमजान के पवित्र महिने के दौरान उमराह हज यात्रियों के प्रबंधन के साथ उनके अनुभव को देखते हुए नए नियम जारी कर सकता है. जिसकी पालन करना अनिर्वाय होगा.

हज जाने के लिए पहले से करें आवेदनः बीते 2 सालों में कोरोना के कारण लोग हज की यात्रा में नहीं जा पा रहे थे. ऐसे में सऊदी अरब सरकार के इस फैसले के बाद काफी लोग खुश होंगे. बता दें कि इस साल जुलाई महीने से हज यात्रा शुरू होगी. इसके लिए आपको पहले से ही आवेदन करना पड़ेगा. माना जाता है कि हर मुस्लिम व्यक्ति अपने जीवन में इस यात्रा को जरूर करना चाहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.