जयपुर. आरजेएस भर्ती परीक्षा 2018 का परिणाम आ चुका है. जिसमें राजधानी जयपुर के कई विद्यार्थी टॉपर्स लिस्ट में शामिल है. साथ ही महात्मा ज्योति राव फुले यूनिवर्सिटी से पास आउट हुए छह अभ्यार्थीयों ने भी टॉप 100 में अपनी जगह बनाई है.वहीं एमजेआरपी यूनिवर्सिटी ने गरुवार को सभी टॉपर्स का यूनिवर्सिटी परिसर में स्वागत किया . साथ ही मोमेंटो देकर उनको सम्मानित किया.
वहीं यूनिवर्सिटी की आस्था अग्रवाल ने 31वीं रैंक, रूपल अग्रवाल ने 58वीं रैंक, प्रतिष्ठा शर्मा ने 77वीं रैंक, राहुल शर्मा ने 75वीं रैंक, प्रकाश चंद्रा ने 64वीं रैंक, अजय सिंह ने 32वीं रैंक हासिल की है. सभी टॉपर्स ने अपने अनुभवों को कानून की पढ़ाई कर रहे बच्चों के साथ सांझा किए.आपको बता दे आरजेएस परीक्षा परिणाम में 126 यानी कि 64 प्रतिशत पदों पर महिलाओं ने कब्जा किया है.
यह भी पढ़ें- उदयपुर में Mayor चुनाव के लिए बीजेपी ने गोविंद सिंह टाक तो कांग्रेस ने अरुण टाक पर लगाया दांव
यूनिवर्सिटी डायरेक्टर निर्मल पवार ने सभी को बधाई दी और उन्होंने बच्चों को मोटीवेट करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद द्वारा कही गई बात पर चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद कहा करते थे कि सफलता चाहिए तो लक्ष्य को निर्धारित करना होगा, ठीक वैसे ही बच्चों को सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए. साथ ही कहा कि सबको साथ लेकर चलने से ही सफलता मिलती है.