जयपुर. ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने मंगलवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश के साथ मुलाकात की. इस दौरान डूंगरपुर, बांसवाड़ा और रतलाम में लाइन डाल ट्रेन को चालू करने की बात भी कही. इससे पूर्व जब गहलोत सरकार बनी थी, तब इस प्रोजेक्ट को लेकर 4 हजार करोड़ रुपए सेंशन किया गया था. इसमें से 2 हजार करोड़ राज्य सरकार को देने थे. लेकिन राज्य सरकार ने 2 सौ करोड़ रुपए देकर ही इस प्रोजेक्ट को बाद में बंद करवाने का फैसला ले लिया था.
वहीं दूसरी ओर बीकानेर-लालगढ़ रेल लाइन के बीच मध्य चार फाटक हैं. उसमें दो फाटक ज्यादा समय तक बंद ही रहते हैं. ऐसे में कल्ला ने उन दोनों फाटकों पर ओवरब्रिज बनवाने को लेकर भी प्रकाश के साथ चर्चा की. बता दें कि साल 2003 और 2004 में भी रेलवे बोर्ड की ओर से सर्वे करवाकर बाइपास पर रेलवे स्टेशन बनाने का निर्णय लिया गया था.
पढ़ें- अपने 'गुरुजी' का तबादला निरस्त कराने CM से मिलने के लिए जयपुर पहुंच गए बच्चे
लेकिन साल 2009-10 में केंद्र और राज्य सरकार के बीच एमओयू नहीं हो पाया था. इसकी वजह से यह कार्य अटक गया था. ऐसे में एक बार फिर कल्ला ने रेलवे महाप्रबंधक आनंद प्रकाश के साथ मुलाकात कर इन मुद्दों पर चर्चा की.