जयपुर. मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से जूनियर इंजीनियर (सिविल), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), मेंटेनर (फिटर), मेंटेनर (रेफ्रिजरेशन व एसी) और मेंटेनर (इलेक्ट्रॉनिक्स) के रिक्त पदों के लिए सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जा रही है. 5 फरवरी को 39 पदों के लिए जयपुर की विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी.
जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के रिक्त पड़े 67 पदों पर भर्ती का दौर जारी है. प्रथम चरण की परीक्षा होने के बाद दूसरे चरण में जूनियर इंजीनियर (सिविल) जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) मेंटेनर (फिटर) मेंटेनर (रेफ्रिजरेशन और एसी) और मेंटेनर (इलेक्ट्रॉनिक्स) के रिक्त पदों के लिए सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जा रही है. ये परीक्षा 5 फरवरी को आयोजित होगी. दो परियों में होने वाली परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दोपहर 1 से 3 तक जयपुर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. ये कंट्रोल रूम 2 से 4 फरवरी तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक, और 5 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक सेवा में रहेगा. वहीं मेट्रो एमडी मुकेश सिंघल के अनुसार मेंटेनर इलेक्ट्रीशियन और कस्टमर रिलेशनशिप असिस्टेंट सीधी भर्ती के अन्य रिक्त पदों के लिए परीक्षा अगले चरण में आयोजित होगी. जिसकी सूचना समय पर दे दी जाएगी.
पढ़ें- दौसा घूसकांड प्रकरण: IPS मनीष अग्रवाल गिरफ्तार, SP रहते हुए मांगी थी 38 लाख की रिश्वत
बता दें कि जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सीधी भर्ती के तहत 67 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे. कोरोना के कारण इन रिक्त पदों पर 3 चरणों में सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. प्रथम चरण में 8 पदों पर, द्वितीय चरण में 39 जबकि तृतीय चरण में 20 पदों पर परीक्षा होगी.