ETV Bharat / city

स्पेशल: अब तक पूरी तरह से 'अनलॉक' नहीं हो सकी गुलाबी नगरी की मेट्रो - Transport service

देश के 13 शहरों में मेट्रो रेल सेवाएं आम आदमी की सहूलियत के लिए उपलब्ध हैं. कोरोना से बचाव के लिए इस ट्रांसपोर्ट सेवा को भी लॉक कर दिया गया था. हालांकि, धीरे-धीरे परिस्थितियां सामान्य होने के बाद दूसरे शहरों में भी मेट्रो पटरी पर दौड़ लगानी शुरू कर दी है. लेकिन जयपुर मेट्रो अब तक पूरी तरह अनलॉक नहीं हो पाई है.

लॉकडाउन खुलने के बाद भी अनलॉक जयपुर मेट्रो, Jaipur Metro could not be unlocked, Jaipur Metro unlocked even after lockdown opens, jaipur news, metro in jaipur, metro in rajasthan, कब शुरू होगी मेट्रो,  ट्रांसपोर्ट सेवा, Transport service, When will the metro start
आखिर कब खुलेंगे मेट्रो से सभी दरवाजे...
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 10:20 AM IST

जयपुर. कोरोना के बाद 23 सितंबर को जब मेट्रो का संचालन शुरू किया गया. तब शुरू में राइडरशिप काफी कम रही. रोजाना करीब दो से तीन हजार यात्री ही सफर किया करते थे. हालांकि, अब राइडरशिप 14 हजार तक पहुंची है. लेकिन कोरोना से पहले की 20 हजार राइडरशिप से अभी काफी कम है. इन उपभोक्ताओं को भी पूरी सुविधा नहीं मिल पा रही.

आखिर कब खुलेंगे मेट्रो से सभी दरवाजे...

राजधानी में 11 मेट्रो स्टेशन हैं, इनमें छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ पर चार-चार एंट्री गेट हैं. जबकि बाकी नौ मेट्रो स्टेशन पर दो-दो एंट्री गेट हैं. Etv Bharat की टीम ने जब इन मेट्रो स्टेशन का जायजा लिया तो सामने आया कि इन 11 मेट्रो स्टेशन में से महज मानसरोवर और सिंधी कैंप मेट्रो स्टेशन पर ही दोनों एंट्री गेट खुले हुए हैं. इससे लगते हुए एस्केलेटर और लिफ्ट संचालित हैं. बाकी मेट्रो स्टेशन पर आधी सुविधाएं ही उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़ें: स्पेशल: संपत्ति संबंधित अपराधों में साल 2020 में राजस्थान पुलिस ने की 49 फीसदी की रिकवरी

वहीं राज्य और केंद्र सरकार के निर्देशों के बावजूद जयपुर मेट्रो में सफर करने वाले यात्री कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे. मेट्रो स्टेशन तक तो मास्क से नाक और मुंह लोग ढक लेते हैं. लेकिन मेट्रो ट्रेन में जाते ही अधिकतर के नाक मुंह की जगह ये मास्क गले पर देखने को मिला. वहीं भूमिगत मेट्रो तक जब पहुंचे, तो यहां एक बार फिर वही पुरानी मोबाइल नेटवर्क की समस्या देखने को मिली.

लॉकडाउन खुलने के बाद भी अनलॉक जयपुर मेट्रो, Jaipur Metro could not be unlocked, Jaipur Metro unlocked even after lockdown opens, jaipur news, metro in jaipur, metro in rajasthan, कब शुरू होगी मेट्रो,  ट्रांसपोर्ट सेवा, Transport service, When will the metro start
अभी पूरी तरह से नहीं खुला जयपुर मेट्रो

क्या कहना है एमडी मुकेश सिंघल का?

मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी मुकेश सिंघल ने बताया कि राइडरशिप बढ़ाने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं पैसेंजर से यही अनुरोध किया जाता है कि मेट्रो स्टेशन और ट्रेन में भी मास्क लगाकर रखें. स्टेशन पर बिना मास्क के एंट्री नहीं है. लेकिन यदि यात्री मेट्रो ट्रेन के अंदर उनका भी कर्तव्य बनता है कि वो मास्क लगाए रखें और सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना करें. वहीं उन्होंने दावा किया कि सभी मेट्रो स्टेशन पर लिफ्ट और एस्केलेटर वर्किंग कंडीशन में हैं.

यह भी पढ़ें: स्पेशलः ईगो की आग में जल रही रिश्तों की 'डोर', अदालत की दहलीज पर जुदा हो रहे रास्ते

उन्होंने तर्क दिया कि कोरोना काल के दौरान राइडरशिप कम है, इसलिए कुछ स्टेशनों पर एक एंट्री बंद कर रखी है. ऐसे में जिस तरफ एंट्री बंद है, उस तरफ के एस्केलेटर बंद किए हुए हैं. वहीं चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक मेट्रो में मोबाइल नेटवर्क नहीं आने की कमी पर उन्होंने पक्ष रखते हुए कहा कि, जब भूमिगत मेट्रो की शुरुआत की गई थी. उस वक्त ही मोबाइल नेटवर्क का पूरा प्रावधान किया गया था और जिस ऑपरेटर को ये पूरा काम दे रखा है, वो सभी मोबाइल नेटवर्क से कोआर्डिनेशन की कोशिश में लगा है. अभी महज जियो की फ्रीक्वेंसी पर काम हो सका है.

लॉकडाउन खुलने के बाद भी अनलॉक जयपुर मेट्रो, Jaipur Metro could not be unlocked, Jaipur Metro unlocked even after lockdown opens, jaipur news, metro in jaipur, metro in rajasthan, कब शुरू होगी मेट्रो,  ट्रांसपोर्ट सेवा, Transport service, When will the metro start
जयपुर मेट्रो स्टेशन

हालांकि, जयपुर मेट्रो में अभी पैसेंजर्स की संख्या को देखते हुए रिजर्व सीट का कोई झमेला नहीं है. लेकिन मेट्रो के सामने चुनौती भी यही है कि आखिर कैसे घाटे से उबरते हुए जयपुर मेट्रो में फुटफॉल बढ़ाया जाए. कैसे तमाम व्यवस्थाओं को पहले की भांति पूरी तरह अनलॉक किया जाए.

जयपुर. कोरोना के बाद 23 सितंबर को जब मेट्रो का संचालन शुरू किया गया. तब शुरू में राइडरशिप काफी कम रही. रोजाना करीब दो से तीन हजार यात्री ही सफर किया करते थे. हालांकि, अब राइडरशिप 14 हजार तक पहुंची है. लेकिन कोरोना से पहले की 20 हजार राइडरशिप से अभी काफी कम है. इन उपभोक्ताओं को भी पूरी सुविधा नहीं मिल पा रही.

आखिर कब खुलेंगे मेट्रो से सभी दरवाजे...

राजधानी में 11 मेट्रो स्टेशन हैं, इनमें छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ पर चार-चार एंट्री गेट हैं. जबकि बाकी नौ मेट्रो स्टेशन पर दो-दो एंट्री गेट हैं. Etv Bharat की टीम ने जब इन मेट्रो स्टेशन का जायजा लिया तो सामने आया कि इन 11 मेट्रो स्टेशन में से महज मानसरोवर और सिंधी कैंप मेट्रो स्टेशन पर ही दोनों एंट्री गेट खुले हुए हैं. इससे लगते हुए एस्केलेटर और लिफ्ट संचालित हैं. बाकी मेट्रो स्टेशन पर आधी सुविधाएं ही उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़ें: स्पेशल: संपत्ति संबंधित अपराधों में साल 2020 में राजस्थान पुलिस ने की 49 फीसदी की रिकवरी

वहीं राज्य और केंद्र सरकार के निर्देशों के बावजूद जयपुर मेट्रो में सफर करने वाले यात्री कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे. मेट्रो स्टेशन तक तो मास्क से नाक और मुंह लोग ढक लेते हैं. लेकिन मेट्रो ट्रेन में जाते ही अधिकतर के नाक मुंह की जगह ये मास्क गले पर देखने को मिला. वहीं भूमिगत मेट्रो तक जब पहुंचे, तो यहां एक बार फिर वही पुरानी मोबाइल नेटवर्क की समस्या देखने को मिली.

लॉकडाउन खुलने के बाद भी अनलॉक जयपुर मेट्रो, Jaipur Metro could not be unlocked, Jaipur Metro unlocked even after lockdown opens, jaipur news, metro in jaipur, metro in rajasthan, कब शुरू होगी मेट्रो,  ट्रांसपोर्ट सेवा, Transport service, When will the metro start
अभी पूरी तरह से नहीं खुला जयपुर मेट्रो

क्या कहना है एमडी मुकेश सिंघल का?

मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी मुकेश सिंघल ने बताया कि राइडरशिप बढ़ाने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं पैसेंजर से यही अनुरोध किया जाता है कि मेट्रो स्टेशन और ट्रेन में भी मास्क लगाकर रखें. स्टेशन पर बिना मास्क के एंट्री नहीं है. लेकिन यदि यात्री मेट्रो ट्रेन के अंदर उनका भी कर्तव्य बनता है कि वो मास्क लगाए रखें और सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना करें. वहीं उन्होंने दावा किया कि सभी मेट्रो स्टेशन पर लिफ्ट और एस्केलेटर वर्किंग कंडीशन में हैं.

यह भी पढ़ें: स्पेशलः ईगो की आग में जल रही रिश्तों की 'डोर', अदालत की दहलीज पर जुदा हो रहे रास्ते

उन्होंने तर्क दिया कि कोरोना काल के दौरान राइडरशिप कम है, इसलिए कुछ स्टेशनों पर एक एंट्री बंद कर रखी है. ऐसे में जिस तरफ एंट्री बंद है, उस तरफ के एस्केलेटर बंद किए हुए हैं. वहीं चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक मेट्रो में मोबाइल नेटवर्क नहीं आने की कमी पर उन्होंने पक्ष रखते हुए कहा कि, जब भूमिगत मेट्रो की शुरुआत की गई थी. उस वक्त ही मोबाइल नेटवर्क का पूरा प्रावधान किया गया था और जिस ऑपरेटर को ये पूरा काम दे रखा है, वो सभी मोबाइल नेटवर्क से कोआर्डिनेशन की कोशिश में लगा है. अभी महज जियो की फ्रीक्वेंसी पर काम हो सका है.

लॉकडाउन खुलने के बाद भी अनलॉक जयपुर मेट्रो, Jaipur Metro could not be unlocked, Jaipur Metro unlocked even after lockdown opens, jaipur news, metro in jaipur, metro in rajasthan, कब शुरू होगी मेट्रो,  ट्रांसपोर्ट सेवा, Transport service, When will the metro start
जयपुर मेट्रो स्टेशन

हालांकि, जयपुर मेट्रो में अभी पैसेंजर्स की संख्या को देखते हुए रिजर्व सीट का कोई झमेला नहीं है. लेकिन मेट्रो के सामने चुनौती भी यही है कि आखिर कैसे घाटे से उबरते हुए जयपुर मेट्रो में फुटफॉल बढ़ाया जाए. कैसे तमाम व्यवस्थाओं को पहले की भांति पूरी तरह अनलॉक किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.