जयपुर. 17 दिसंबर को प्रदेश की गहलोत सरकार अपने शासन का 1 साल पूरा होने पर वर्षगांठ मना रही है. सरकार के 1 साल पूरा होने पर सीएम गहलोत प्रदेश की जनता के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे. सरकार की तरफ से की जाने वाली घोषणाओं को लेकर सीएम गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई गई है.
बता दें कि पहले सुबह 11 बजे मंत्रिमंडल और 11:30 मंत्रिपरिषद बैठक होगी. हालांकि बैठक का अभी तक कोई एजेंडा जारी नहीं किया गया है, लेकिन जानकार सूत्रों की मानें तो बैठक में सरकार की पहली वर्षगांठ पर की जाने वाली घोषणा अनुमोदन किया जा सकता है. वहीं पंचायती राज चुनाव में 2 संतान बाध्यता संबंधी संशोधन के साथ दिल्ली की तर्ज पर राजस्थान में भी जनता क्लिनिक शुरू करने, निरोगी काया अभियान शुरू करने, भामाशाह कार्ड की जगह जन आधार कार्ड लागू करने, किसानों की दीर्घकालीन ऋण योजना पर विचार संभव है.
पढ़ेंः गहलोत 'राज' 1 साल: राजस्थान में कैसा रहा चिकित्सा विभाग का ये साल, देखिए स्पेशल रिपोर्ट
इसके साथी ही 2 प्रस्ताव गृह विभाग, 2 प्रस्ताव कार्मिक विभाग, 3 प्रस्ताव उच्चशिक्षा विभाग और 2 प्रस्ताव कृषि विभाग के भी है, जिन पर फैसला लिया जा सकता है. इसके अलावा मंदिपरिषद की बैठक में 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की रैली को लेकर भी चर्चा संभव है.