जयपुर. गुलाबी शहर में एक बार फिर शब्दों की महफिल सजेगी. साहित्य के विभिन्न रंग दिखेंगे. शहर की फिजाओं में संगीत के रंग बिखरेंगे. मौका होगा साहित्य के महाकुंभ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 13वें संस्करण के आयोजन का. राजधानी के डिग्गी पैलेस में गुरुवार से जेएलएफ 2020 का आगाज होने जा रहा है.
फेस्टिवल में देश-विदेश के लगभग 500 से अधिक साहित्यकार, लेखक, विचारक, राजनीति, अभिनेता, पत्रकार और सांस्कृतिक जगत की हस्तियां हिस्सा लेंगी. जेएलएफ 2020 में देश दुनिया के जाने-माने शब्दों के जादूगर एक मंच साझा करते नजर आएंगे. फेस्टिवल का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे. गायिका शुभा मुद्गल और मार्कस डू तोय फेस्टिवल के किनोट स्पीकर होंगे.
यह भी पढ़ें- जयपुर में 28 जनवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'युवा आक्रोश रैली'
पांच दिवसीय लिटरेचर फेस्टिवल में देश-विदेश के मेहमानों के लिए पूरी तरह से सज चुका है. फेस्टिवल की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद की गई है. जगह-जगह पर पुलिस और स्पेशल आर्मी की टीम तैनात की गई है. फेस्टिवल को नई डिजाइनिंग थीम पर सजा हुआ है. आर्ट एंड डिजाइन की क्रिएटिविटी देखने को मिल रही है. इस बार फेस्टिवल में कुल 203 सत्रों में लगभग 500 से अधिक वक्ता देश-विदेश के विभिन्न मुद्दों पर मंच साझा करते नजर आएंगे.
संगीत से सजेगी महफिल
जेएलएफ-2020 गायिका निराली कार्तिक की संगीत प्रस्तुति के साथ होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे. वहीं फेस्टिवल की शुरुआत आर्ट साइंस एंड क्रिएटिविटी के साथ होगी जिसमें किनोट स्पीकर गायिका शुभा मुद्गल और मार्केट आए होंगे. सत्र में आर्ट और साइंस के संबंध पर विस्तार से चर्चा करते नजर आएंगे. पांच दिन तक चलने वाले फेस्टिवल में जहां एक और शब्दों की महफिल सजेगी. साथ ही लेखकों की बुक्स लांच की जाएगी. इस बार खास तौर पर पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- करौली: श्रीमहावीरजी में गहराया पेयजल संकट, कस्बेवासियों ने जलदाय विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा
Bजेएलएफ 2020 में आने वाले श्रोताओं को संगीत की अनुपक तोहफा मिलेगा. यहां की सुबह संगीतमय होगी और इसे खास बनाने के लिए देशभर के संगीत की जानी मानी हस्तियां प्रस्तुतियां देंगी. फेस्टिवल के दौरान हर दिन अलग-अलग म्यूजिक आर्टिस्ट अपनी परफॉर्मेंस देंगे. जिसमें निराली कार्तिक, शुभा मुद्गल, सरस्वती राजगोपालन और सुप्रिया नागरंजन संगीत की प्रस्तुति देंगी. साथ ही जयपुर की हेरिटेज साइट्स पर भी कलाकारों की प्रस्तुतियां शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी.
फैशन शो का होगा जलवा
आमेर महल में 26 जनवरी को खादी फैशन शो का आयोजन किया जाएगा. जिसमें खादी और आर्ट एंड क्राफ्ट को प्रमोट किया जाएगा. वहीं होटल क्लार्क्स आमेर में प्रतिदिन म्यूजिक स्टेज का आयोजन किया जाएगा. जहां देश-विदेश के कलाकारों के साथ-साथ विश्व प्रसिद्ध म्यूजिक बैंड अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर देंगे.