जयपुर. पूर्व चिकित्सा मंत्री और मालवीय नगर से विधायक काली चरण सराफ शनिवार को राजधानी जयपुर के मालवीय नगर में एक मीट की दुकान खुलने के विरोध में धरने पर बैठ गए.
पढ़ेंः हजयात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदनों की 2 बार बढ़ाई गई तारीख, फिर भी फिसड्डी
बता दें कि विधायक के के धरने पर बैठने की खबर मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और निगम के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे. वहीं अधिकारियों से बातचीत में कालीचरण सराफ ने कहा कि रिहाइशी इलाके में मीट की दुकानों पर शराबी और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे इस क्षेत्र बहन बेटियों को भी बाहर निकलने में दिक्कत हो गयी है. ऐसे में इन दुकानों के लाइसेंस रद्द करके बंद कराया जाए. निगम और पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर मीट की दुकानें बंद करने की कार्रवाई की उसके पश्चात सराफ धरने से उठे.