ETV Bharat / city

फर्जी विजिलेंस अधिकारी बन अवैध वसूली करने वाला RAC कांस्टेबल गिरफ्तार, 27 लाख की नकदी बरामद - Jaipur Latest News

राजधानी की ज्योति नगर थाना पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नगर निगम का फर्जी विजिलेंस अधिकारी बन अवैध वसूली करने वाले आरएसी के कांस्टेबल को (RAC Constable Arrested) गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी नम्बर प्लेट लगा एक दुपहिया वाहन, नगर निगम की 80 नोटशीट सहित अवैध वसूल की गई 27 लाख रुपये की नकदी बरामद की है.

RAC Constable Arrested
RAC कांस्टेबल गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 7:19 AM IST

जयपुर. ज्योति नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने नगर निगम का फर्जी विजिलेंस अधिकारी बन अवैध वसूली करने वाले आरएसी कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया कि नगर निगम का फर्जी विजिलेंस अधिकारी बन अवैध वसूली करने वाले आरएसी कांस्टेबल उपेन्द्र सिंह निवासी रूप विहार महेश नगर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने निगम का फर्जी विजिलेंस अधिकारी बन लोगों से अवैध वसूली की वारदातों को अंजाम देना कबूला है.

ऐसे आया पकड़ में : ग्रेटर नगर निगम के वार्ड नंबर-142 के पार्षद हिमांशु जैन ने आरोपी के खिलाफ अवैध वसूली की रिपोर्ट (Jaipur Nagar Nigam Fake Officer) दर्ज कराई थी. ब्लैकमेलर उपेन्द्र शनिवार सुबह नलभ श्रीमाल निवासी इन्द्रपुरी के यहां पहुंचा. उसने खुद को विजिलेंस अधिकारी बता अतिक्रमण की बात कह प्लॉट को सीज करने की धमकी देकर 10 हजार रुपए मांगे. नलभ ने इसकी जानकारी पार्षद हिमांशु को दी तो उसने उपायुक्त सेठाराम बंजारा से बात की.

पढ़ें : Rajasthan Police Challenged: साइबर ठगों का खुला चैलेंज, मिनटों में DGP के नम्बर से क्रिएट किया DG का फेक अकाउंट!

सेठाराम ने किसी कर्मचारी के नहीं पहुंचने की जानकारी दी तो लोग माजरा भांप गए. उसे बातों में उलझाए रखा और इसी बीच पहुंची पुलिस ने (Jaipur Police Big Action) शातिर को धर दबोचा. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है, जिसमें कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.

जयपुर. ज्योति नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने नगर निगम का फर्जी विजिलेंस अधिकारी बन अवैध वसूली करने वाले आरएसी कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया कि नगर निगम का फर्जी विजिलेंस अधिकारी बन अवैध वसूली करने वाले आरएसी कांस्टेबल उपेन्द्र सिंह निवासी रूप विहार महेश नगर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने निगम का फर्जी विजिलेंस अधिकारी बन लोगों से अवैध वसूली की वारदातों को अंजाम देना कबूला है.

ऐसे आया पकड़ में : ग्रेटर नगर निगम के वार्ड नंबर-142 के पार्षद हिमांशु जैन ने आरोपी के खिलाफ अवैध वसूली की रिपोर्ट (Jaipur Nagar Nigam Fake Officer) दर्ज कराई थी. ब्लैकमेलर उपेन्द्र शनिवार सुबह नलभ श्रीमाल निवासी इन्द्रपुरी के यहां पहुंचा. उसने खुद को विजिलेंस अधिकारी बता अतिक्रमण की बात कह प्लॉट को सीज करने की धमकी देकर 10 हजार रुपए मांगे. नलभ ने इसकी जानकारी पार्षद हिमांशु को दी तो उसने उपायुक्त सेठाराम बंजारा से बात की.

पढ़ें : Rajasthan Police Challenged: साइबर ठगों का खुला चैलेंज, मिनटों में DGP के नम्बर से क्रिएट किया DG का फेक अकाउंट!

सेठाराम ने किसी कर्मचारी के नहीं पहुंचने की जानकारी दी तो लोग माजरा भांप गए. उसे बातों में उलझाए रखा और इसी बीच पहुंची पुलिस ने (Jaipur Police Big Action) शातिर को धर दबोचा. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है, जिसमें कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.