ETV Bharat / city

Gang Of Thieves: जयपुर में बदमाशों ने मचाया ऐसा उत्पात कि रात भर थाने में घनघनाता रहा फोन! - Gang Of Thieves

राजधानी में शुक्रवार रात बाइक सवार बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया (Jaipur Goons on bike). लाठी डंडों से कारों में तोड़ फोड़ मचाई. बाइक सवारों की दादागिरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

Goons on bike
गैंग ने मचाई तोड़ फोड़, चुराया सामान
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 1:01 PM IST

Updated : Sep 10, 2022, 2:11 PM IST

जयपुर. शुक्रवार रात बाइक सवार बदमाशों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसी आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है (Jaipur Thieves On Bike). डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि परकोटे में 3 से 4 किलोमीटर के क्षेत्र में देर रात 2 बजे के बाद बाइक सवार तीन से चार बदमाशों ने चांदपोल बाजार में घरों के बाहर खड़ी 20 से अधिक कारों को नुकसान पहुंचाया है (Miscreants Ransacks Car). फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को आईडेंटिफाई करने का प्रयास कर रही है.

और रात भर बजता रहा फोन!: बाइक सवार बदमाशों ने तकरीबन आधे घंटे तक उत्पात मचाते हुए घरों के बाहर गलियों में खड़ी कारों के शीशे तोड़ सामान चुराने की वारदात को अंजाम दिया. आज सवेरे जब लोग जागे और कारों के शीशे चूर-चूर दिखे तो उनके होश उड़ गए (Jaipur Goons on bike). इसके बाद पीड़ित लोगों ने पुलिस को सूचना दी. थाने पर फोन बजना शुरु हुआ तो बजता ही गया, पता चला कि तीन से चार किलोमीटर के एरिया में ही करीब बीस से ज्यादा कारों के शीशे तोड़ दिए गए.

सीसीटीवी फुटेज में दिखी गुंडागर्दी

चांदपोल में ज्यादा नुकसान: नाहरगढ़ पुलिस ने बताया कि कई कारों के शीशे टूटने की घटना हुई है, फिलहाल पीड़ित थाने पहुंच रहे हैं. चांदपोल बाजार में नुकसान ज्यादा हुआ है. नाहरगढ़ रोड पर रहने वाले नीरज ने बताया कि उनकी कार चांदपोल बाजार में रात के समय अन्य कारों के साथ पार्क की गई थी, जिसके शीशे तोड़ दिए गए. चांदपोल बाजार में आने वाले उनियारों का रास्ता, नाहरगढ़ रोड, गोविंद राय जी का रास्ता के आसपास खड़ी कारों में नुकसान किया गया है.

पढ़ें-Miscreants Ransacked Car: तीन बाइकों पर सवार 7 बदमाशों ने जमकर मचाया आतंक, 15 लग्जरी कारों में तोड़फोड़ की

नीरज ने बताया कि चांदपोल बाजार में शहर भर के लोगोें के करीब दो सौ से भी ज्यादा कारें पार्क होती हैं. इन कारों को रात के समय किराया देकर वहां पार्क किया जाता है. इनमें से कई कारों के शीशे तोड़ दिए गए हैं. उधर नाहरगढ़ थाने से पांच सौ मीटर की दूरी पर ही स्थित गधा पार्क के नजदीक भी दो कारों के शीशे तोड़ दिए गए हैं. कारों के शीशे तोड़ने के अलावा कारों में डेंट भी आ गया है. सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को लकड़ी के भारे लट्ठ से कुछ बदमाश कारें तोड़ते हुए दिख रहे हैं.

पहले भी मचाया था उत्पात: ये पहली बार नहीं है कि बदमाशों ने इस तरह की दादागिरी सड़कों पर दिखाई हो. मई माह में भी ऐसा ही हुआ था. तब तीन बाइकों पर निकले बदमाशों ने शहर के दक्षिण और पश्चिम जिले में जमकर उत्पात मचाया था. बदमाशों ने महेश नगर, श्याम नगर, सोडाला और सदर थाना इलाके में घर के बाहर सड़क पर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी. तब भी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में बदमाश लाठी और सरिया लेकर गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए नजर आए थे. बदमाशों ने करीब 15 लग्जरी वाहनों में तोड़फोड़ की थी. पुलिस ने 10 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद बदमाशों को गिरफ्तार किया था. इसी तरह से राजधानी के मालवीय नगर, मुहाना, झोटवाड़ा, मानसरोवर सहित विभिन्न थाना इलाकों में बदमाशों द्वारा घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करने की अनेक वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है.

जयपुर. शुक्रवार रात बाइक सवार बदमाशों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसी आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है (Jaipur Thieves On Bike). डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि परकोटे में 3 से 4 किलोमीटर के क्षेत्र में देर रात 2 बजे के बाद बाइक सवार तीन से चार बदमाशों ने चांदपोल बाजार में घरों के बाहर खड़ी 20 से अधिक कारों को नुकसान पहुंचाया है (Miscreants Ransacks Car). फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को आईडेंटिफाई करने का प्रयास कर रही है.

और रात भर बजता रहा फोन!: बाइक सवार बदमाशों ने तकरीबन आधे घंटे तक उत्पात मचाते हुए घरों के बाहर गलियों में खड़ी कारों के शीशे तोड़ सामान चुराने की वारदात को अंजाम दिया. आज सवेरे जब लोग जागे और कारों के शीशे चूर-चूर दिखे तो उनके होश उड़ गए (Jaipur Goons on bike). इसके बाद पीड़ित लोगों ने पुलिस को सूचना दी. थाने पर फोन बजना शुरु हुआ तो बजता ही गया, पता चला कि तीन से चार किलोमीटर के एरिया में ही करीब बीस से ज्यादा कारों के शीशे तोड़ दिए गए.

सीसीटीवी फुटेज में दिखी गुंडागर्दी

चांदपोल में ज्यादा नुकसान: नाहरगढ़ पुलिस ने बताया कि कई कारों के शीशे टूटने की घटना हुई है, फिलहाल पीड़ित थाने पहुंच रहे हैं. चांदपोल बाजार में नुकसान ज्यादा हुआ है. नाहरगढ़ रोड पर रहने वाले नीरज ने बताया कि उनकी कार चांदपोल बाजार में रात के समय अन्य कारों के साथ पार्क की गई थी, जिसके शीशे तोड़ दिए गए. चांदपोल बाजार में आने वाले उनियारों का रास्ता, नाहरगढ़ रोड, गोविंद राय जी का रास्ता के आसपास खड़ी कारों में नुकसान किया गया है.

पढ़ें-Miscreants Ransacked Car: तीन बाइकों पर सवार 7 बदमाशों ने जमकर मचाया आतंक, 15 लग्जरी कारों में तोड़फोड़ की

नीरज ने बताया कि चांदपोल बाजार में शहर भर के लोगोें के करीब दो सौ से भी ज्यादा कारें पार्क होती हैं. इन कारों को रात के समय किराया देकर वहां पार्क किया जाता है. इनमें से कई कारों के शीशे तोड़ दिए गए हैं. उधर नाहरगढ़ थाने से पांच सौ मीटर की दूरी पर ही स्थित गधा पार्क के नजदीक भी दो कारों के शीशे तोड़ दिए गए हैं. कारों के शीशे तोड़ने के अलावा कारों में डेंट भी आ गया है. सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को लकड़ी के भारे लट्ठ से कुछ बदमाश कारें तोड़ते हुए दिख रहे हैं.

पहले भी मचाया था उत्पात: ये पहली बार नहीं है कि बदमाशों ने इस तरह की दादागिरी सड़कों पर दिखाई हो. मई माह में भी ऐसा ही हुआ था. तब तीन बाइकों पर निकले बदमाशों ने शहर के दक्षिण और पश्चिम जिले में जमकर उत्पात मचाया था. बदमाशों ने महेश नगर, श्याम नगर, सोडाला और सदर थाना इलाके में घर के बाहर सड़क पर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी. तब भी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में बदमाश लाठी और सरिया लेकर गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए नजर आए थे. बदमाशों ने करीब 15 लग्जरी वाहनों में तोड़फोड़ की थी. पुलिस ने 10 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद बदमाशों को गिरफ्तार किया था. इसी तरह से राजधानी के मालवीय नगर, मुहाना, झोटवाड़ा, मानसरोवर सहित विभिन्न थाना इलाकों में बदमाशों द्वारा घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करने की अनेक वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है.

Last Updated : Sep 10, 2022, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.