जयपुर. जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल अधीक्षक गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद उन्हें एसएमएस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है. जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में अब तक करीब 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 8 कैदी बताए जा रहे हैं.
जेल अधीक्षक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. इसके बाद पूरी जेल को सैनिटाइज करवाया जा रहा है. वहीं जेल अधीक्षक के संपर्क में आने वाले अन्य स्टाफ कर्मियों को भी चिन्हित किया जा रहा है. संपर्क में आने वाले सभी स्टाफ कर्मियों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. साथ ही अधीक्षक के संपर्क में आने वाले उनके परिजनों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है. सभी की कोरोना जांच करवाई जाएगी.
बता दें कि सबसे पहले जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में एक कैदी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जो कि शराब तस्करी के मामले में जेल में बंद था. कैदी जमवारामगढ़ इलाके का रहने वाला है. कैदी को एसएमएस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया था. इसके बाद उसके संपर्क में आने वाले अन्य लोगों को चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन किया गया. साथ ही कैदी के परिजनों को भी क्वॉरेंटाइन करवाया गया.
पढ़ेंः पाली : वेतन नहीं मिलने पर कपड़ा मिल श्रमिकों का हंगामा, पुलिस पर पथराव
वहीं जेल को भी सैनिटाइज करवाया गया था. इसके बाद कैदी के संपर्क में आने वाले दूसरे कैदियों की कोरोना जांच करवाई गई, तो उसमें करीब 8 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिनको भी एसएमएस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है. इसके बाद गुरुवार को जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल अधीक्षक भी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. ऐसे में जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता हुआ नजर आ रहा है. जिससे अन्य कैदियों और जेल स्टाफ में भी डर का माहौल बना हुआ है.