ETV Bharat / city

जयपुरः स्टूडेंट्स को घर भेजने की तैयारी, जिला प्रशासन ने शुरू किया कंट्रोल रूम - 3 कंट्रोल रूम की शुरुआत

जयपुर जिला प्रशासन ने अब कॉलेज और कोचिंग में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को घर भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है. जिला प्रशासन स्टूडेंट्स की सूची तैयार कर रहा है. इसके लिए 3 कंट्रोल रूम भी शुरू किए गए है.

jaipur news, जयपुर की खबर
स्टूडेंट्स को घर भेजने की तैयारी
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 9:18 PM IST

जयपुर. राजधानी में बने शेल्टर होम से श्रमिकों को घर भेजे जाने के बाद अब कॉलेज और कोचिंग में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को घर भेजने की कवायद शुरू हो गई हैं. इसके लिए जिला प्रशासन स्टूडेंट्स की सूची तैयार कर रहा है. वहीं, 3 कंट्रोल रूम भी शुरू किए गए है. इन कंट्रोल रूम पर फोन करके संस्थान बाहर जाने वाले स्टूडेंट्स का डेटा भेज सकते है. इन स्टूडेंट्स को जयपुर से दूसरे राज्यों और जिलों में भेजा जाएगा.

स्टूडेंट्स को घर भेजने की तैयारी

अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार ने बताया कि इन कंट्रोल रूम पर मिलने वाली सूचनाओं के आधार पर एक लिस्ट तैयार की जाएगी. इस लिस्ट में यह निर्धारित किया जाएगा कि कौन-सा स्टूडेंट्स किस जिले या राज्य का है. उसी के आधार पर बसों का रूट निर्धारित करते हुए संचालन करवाया जाएगा. साथ ही उसी के आधार पर बसों की संख्या भी निर्धारित की जाएगी. वहीं, चार दिन पहले ही प्रदेश भर में करीब 800 श्रमिकों को जिलों में भेजा गया था.

पढ़ें- प्रवासी मजदूरों का छलका दर्द, ईटीवी भारत को सुनाई दास्तां...बोले रहमो-करम पर कट रहे दिन

कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर जयपुर जिला प्रशासन की ओर से ऐसे स्टूडेंट्स की सूची तैयार करवाई जा रही है जो अपने गृह जिले या गृह राज्य में जाने के इच्छुक है. अपने स्टूडेंट्स की सूची उपलब्ध कराने के लिए अपने संबंधित शिक्षण संस्थान कोचिंग सेंटर्स और स्टूडेंट्स को संबंधित उपखंड अधिकारी से संपर्क करना होगा.

इन कंट्रोल रूम नंबर पर कर सकते सम्पर्क

इस के लिए 3 अलग-अलग कंट्रोल रूम तीन अलग-अलग उपखण्ड कार्यालयों पर बनाए है. इसमें सांगानेर में कंट्रोल रूम बनाया है, जिसका नम्बर 0141- 2731100 है. दूसरा कंट्रोल रूम जयपुर उपखण्ड में बनाया है, जिसका नम्बर 0141-2209008 है और तीसरा कंट्रोल रूम आमेर उपखण्ड में बनाया है, जिसका नंबर 0141-2530180 है. वहीं, आमेर नायब तहसीलदार आमेर महेश ओला से भी 9352211665 से संपर्क किया जा सकता है. स्टूडेंट्स इन नम्बरों पर संपर्क कर अपनी सूचना कंट्रोल रूम में दे सकते है.

जयपुर. राजधानी में बने शेल्टर होम से श्रमिकों को घर भेजे जाने के बाद अब कॉलेज और कोचिंग में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को घर भेजने की कवायद शुरू हो गई हैं. इसके लिए जिला प्रशासन स्टूडेंट्स की सूची तैयार कर रहा है. वहीं, 3 कंट्रोल रूम भी शुरू किए गए है. इन कंट्रोल रूम पर फोन करके संस्थान बाहर जाने वाले स्टूडेंट्स का डेटा भेज सकते है. इन स्टूडेंट्स को जयपुर से दूसरे राज्यों और जिलों में भेजा जाएगा.

स्टूडेंट्स को घर भेजने की तैयारी

अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार ने बताया कि इन कंट्रोल रूम पर मिलने वाली सूचनाओं के आधार पर एक लिस्ट तैयार की जाएगी. इस लिस्ट में यह निर्धारित किया जाएगा कि कौन-सा स्टूडेंट्स किस जिले या राज्य का है. उसी के आधार पर बसों का रूट निर्धारित करते हुए संचालन करवाया जाएगा. साथ ही उसी के आधार पर बसों की संख्या भी निर्धारित की जाएगी. वहीं, चार दिन पहले ही प्रदेश भर में करीब 800 श्रमिकों को जिलों में भेजा गया था.

पढ़ें- प्रवासी मजदूरों का छलका दर्द, ईटीवी भारत को सुनाई दास्तां...बोले रहमो-करम पर कट रहे दिन

कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर जयपुर जिला प्रशासन की ओर से ऐसे स्टूडेंट्स की सूची तैयार करवाई जा रही है जो अपने गृह जिले या गृह राज्य में जाने के इच्छुक है. अपने स्टूडेंट्स की सूची उपलब्ध कराने के लिए अपने संबंधित शिक्षण संस्थान कोचिंग सेंटर्स और स्टूडेंट्स को संबंधित उपखंड अधिकारी से संपर्क करना होगा.

इन कंट्रोल रूम नंबर पर कर सकते सम्पर्क

इस के लिए 3 अलग-अलग कंट्रोल रूम तीन अलग-अलग उपखण्ड कार्यालयों पर बनाए है. इसमें सांगानेर में कंट्रोल रूम बनाया है, जिसका नम्बर 0141- 2731100 है. दूसरा कंट्रोल रूम जयपुर उपखण्ड में बनाया है, जिसका नम्बर 0141-2209008 है और तीसरा कंट्रोल रूम आमेर उपखण्ड में बनाया है, जिसका नंबर 0141-2530180 है. वहीं, आमेर नायब तहसीलदार आमेर महेश ओला से भी 9352211665 से संपर्क किया जा सकता है. स्टूडेंट्स इन नम्बरों पर संपर्क कर अपनी सूचना कंट्रोल रूम में दे सकते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.