जयपुर. जिला प्रशासन ने बुधवार को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने आमेर तहसील के पुनाना गांव में 59 बीघा जमीन में से 33 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया.
आमेर तहसील के पुनाना गांव में जिला प्रशासन ने 59 बीघा से अधिक सिवायचक और चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की. अतिक्रमण को बेदखल कर शाम तक 33 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया. जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने बताया कि कुछ माह पहले जिला प्रशासन को शिकायत प्राप्त हुई थी कि पुनाना गांव में बड़े स्तर पर 4 दर्जन से भी अधिक लोगों ने सरकारी और चरागाह भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है.
इन लोगों ने इस भूमि पर पशु बाड़ा, तारबंदी और अन्य निर्माण के अलावा फसल की बुवाई भी कर ली थी. शिकायत की जांच करने पर पता चला कि गांव के 26 खसरों पर अतिक्रमण किया गया है, जो 14.87 हेक्टयर क्षेत्र में है. ऐसे में पूरी योजना बनाकर पर्याप्त पुलिस जाब्ते के साथ बुधवार को 10 बजकर 30 मिनट पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई.
पढ़ेंः राजधानी के 'रण' में BJP के करीब 350 नेताओं का डेरा, कहा- देश बदला है, अब दिल्ली की बारी
वहीं बुधवार शाम 6 बजे तक चली कार्रवाई में 10 खसरों में शामिल 8.31 हेक्टेयर में 33.24 बिघा भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया. कलेक्टर जोगाराम ने बताया कि गुरुवार को शेष 16 खसरों में शामिल 26. 34 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई जारी रहेगी. इस कार्रवाई के दौरान बुधवार को आमेर तहसीलदार जगदीश सिंह आशिया, मुंडोता उप तहसीलदार सुमेर सिंह, जालसू उप तहसीलदार मक्खन लाल, पटवारी आशा गुर्जर एवं हरमाड़ा थाने की पुलिस के जवान मौजूद रहे.