जयपुर. बिजली विभाग ने बकाया वसूली के लिए सख्ती शुरु कर दी है. बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी बिल जमा नहीं करवाने पर विभाग ने 31 दिसंबर तक 7593 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की है. विभाग सरकारी विभागों को भी नोटिस दे रहा है, ताकि उनसे भी वसूली की जा सके. बिजली विभाग लंबे समय से बकायेदारों को नोटिस देकर काम चला रहा था. इसके बावजूद भी बकायादार पैसे जमा नहीं करा रहे थे. अंत में बिजली विभाग में कनेक्शन काटने की कार्रवाई की. दिसंबर माह में 345 करोड़ रुपए के बिल जमा हुए हैं, इनमें से 55 करोड़ रूपए पिछले बकाया की भी वसूली हुई है.
पढ़ें: बीकानेरः ट्रक रोक रहे पुलिसकर्मी को 500 मीटर तक घसीट ले गया नशे में धुत ड्राइवर
अभी तक 2 लाख 35 हजार 751 उपभोक्ताओं पर 213.74 करोड़ बकाया है. इनके दिसंबर में कनेक्शन काटे गए थे, उनमें से 3063 उपभोक्ताओं ने बिल जमा करवा दिया. सेंट्रल व स्टेट के सरकारी विभागों पर भी 95.44 करोड़ रुपये के बिल बकाया है, लेकिन इन पर बिजली विभाग वसूली के लिए नोटिस ही दे रहा है, कनेक्शन नहीं काटे जा रहे.
पढ़ें: वैर में ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई झड़प को लेकर आज गुर्जर महापंचायत
सिटी सर्किल एसई एसके राजपूत का कहना है बकाया बिलों की वसूली के लिए नोटिस दे रहे हैं, फिर भी जमा नहीं करवाए गए तो संबंधित कनेक्शन को काटा जा रहा है. सरकारी विभागों को भी नोटिस दिए जा रहे हैं, इनके कनेक्शन नहीं काटे गए. राजपूत ने कहा कि भविष्य में भी यदि कोई उपभोक्ता समय पर बिल जमा नहीं कराता है, तो उसका भी कनेक्शन काटा जाएगा.