जयपुर. प्रदेश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान लोगों को बिजली के बिल जारी करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको देखते हुए जयपुर डिस्कॉम ने एक नंबर जारी किया है. जिस पर कनेक्शन नंबर लिखकर मैसेज करने से उपभोक्ता को बिजली के बिल की डिटेल भेज दी जाएगी. इससे उपभोक्ता समय रहते अपने बिजली के बिल का भुगतान कर सकेंगे.
जयपुर डिस्कॉम एमडी एके गुप्ता ने बताया कि, लॉकडाउन के कारण कई बिजली उपभोक्ताओं को इस महीने बिजली का बिल नहीं मिल पाया है. इसके लिए जयपुर डिस्कॉम ने 7065051222 नंबर पर अपने मोबाइल से पुराने बिल पर अंकित नंबर लिखकर एसएमएस करने का आग्रह किया है. ऐसा करने पर संबंधित उपभोक्ताओं को बिल की राशि, भुगतान की तारीख की जानकारी और बिल को डाउनलोड करने के लिए संबंधित लिंक और बिल जमा कराने का भी लिंक मैसेज कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि, उपभोक्ता बिजली मित्र एप डाउनलोड करके भी ये जानकारी हासिल कर सकते हैं.
पढ़ेंः कोटा से अब पश्चिम बंगाल और कर्नाटक के स्टूडेंट्स की होगी घर वापसी
यहां आपको बता दें कि, बिजली वितरण कंपनियों ने जो बिजली के बिल जारी किए थे, लॉकडाउन के कारण उसमें से करीब 25 फीसदी बिल ही जमा हो पाए हैं. जिसकी वजह से 27 सौ 80 करोड़ रुपये अब भी अटके पड़े हैं. बिल का भुगतान ना होने से जयपुर डिस्कॉम, जोधपुर डिस्कॉम और अजमेर डिस्कॉम की वित्तीय स्थिति बेहद खराब चल रही है. जिसके चलते हैं डिस्कॉम को अपना कर्जा चुकाने के लिए अब लोन लेना पड़ रहा है.