जयपुर. राजधानी में बिजली की चोरी करने वालों पर अब डिस्कॉम ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. क्योंकि, मौजूदा वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले जयपुर डिस्कॉम इंजीनियर चाहते है कि बिजली चोरी की घटनाओं में कमी आए जिससे बिजली की छत कम हो, साथ ही डिस्कॉम के पीएंडडी लॉसेज भी कम हो.
यहीं कारण है कि मौजूदा वित्त वर्ष में जनवरी महीने तक जयपुर डिस्कॉम में आने वाले सभी 12 जिलों में अब तक 150 करोड़ की बिजली चोरी पकड़ी जा चुकी है, जिसकी एवज में करीब 52 करोड़ की राजस्व की वसूली भी हुई है. साथ ही बिजली चोरी के मामले में 206 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी जयपुर डिस्कॉम के एमडी ए के गुप्ता ने दी.
पढ़ें- जयपुरः रणजी मुकाबले में बंगाल ने राजस्थान को हराया, शाहबाज रहे मैच के हीरो
गुप्ता के अनुसार डिस्कॉम के सतर्कता और पुलिस अधिकारियों की ओर से विद्युत चोरी बाहुल्य क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया गया. जिसका यह परिणाम रहा कि कई जगह ना केवल बिजली चोरी पकड़ी गई, बल्कि उनके खिलाफ पुलिस थानों में मामले भी दर्ज कराए गए.
गुप्ता ने बताया कि बिजली चोरी निरोधक पुलिस थानों की ओर से करीब 50 मुकदमों में 9 लाख 50 हजार रुपए की वसूली भी की गई है. जबकि जुर्माना राशि जमा नहीं कराने वालों लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. गुप्ता के अनुसार वित्तीय वर्ष की समाप्ति यानी 31 मार्च तक प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा वसूली हो सके.