जयपुर. डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव गुरुवार देर शाम जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय पहुंचे . जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद डीजीपी ने कमिश्नरेट के तमाम आला अधिकारियों से मुलाकात की. बैठक में कमिश्नरेट के सभी जिलों के एसीपी, एडिशनल डीसीपी, डीसीपी, एडिशनल पुलिस कमिश्नर और कमिश्नर स्तर तक के अधिकारी शामिल रहे. वहीं डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने बैठक के दौरान जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की पेंडेंसी को लेकर विचार विमर्श किया. इसके साथ ही शहर में बढ़ रहे क्राइम को कंट्रोल करने के लिए उचित दिशा-निर्देश भी जारी किए.
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में राज्यपाल ने स्थिरता की बजाय अस्थिरता लाने वाला निर्णय लिया : अशोक गहलोत
वहीं जयपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप और आर्म्स एक्ट की कार्रवाई को लेकर जयपुर पुलिस की पीठ भी थपथपाई. इसके साथ ही जयपुर के लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति के बारे में भी महत्वपूर्ण विचार विमर्श किया गया.इस दौरान उन्होंने सभी जिलों के डीसीपी यादव को वन टू वन फीडबैक दिया. इसके साथ ही हाल ही में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में उत्पन्न हुई तनाव की स्थिति के बारे में भी महत्वपूर्ण विचार विमर्श किए गए. डीजीपी ने कमिश्नरेट की कार्यप्रणाली में सुधार को लेकर कई तरह के निर्देश बैठक के दौरान जारी किए.