जयपुर. अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक कुल 670 प्रकरण दर्ज कर 853 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- किसान से रिश्वत लेते हुए तहसील में बाबू रंगे हाथों गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 21 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की है. इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है. पुलिस ने आरोपी रामस्वरूप उर्फ रामू और वनपाल को कालवाड़ से गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि जयपुर शहर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई होने के कारण ग्रामीण इलाकों में अपना ठिकाना बना रहे हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राहकों को मादक पदार्थ स्मैक सप्लाई कर रहे हैं. पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ के स्रोत के बारे में भी गहनता से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान आरोपियों से और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
1 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की भांकरोटा थाना पुलिस ने राजकार्य में बाधा के मामले में 1 साल से फरार चल रहे आरोपी केशव शर्मा उर्फ छोटू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात के उपयोग में ली गई कार भी बरामद की है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
डीसीपी नॉर्थ कार्यालय में समाधान हेल्प लाइन शुरू
डीसीपी नॉर्थ कार्यालय में समाधान हेल्पलाइन शुरू की गई है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक राजस्थान पुलिस महानिदेशक के कार्यालय आदेश की पालना में पुलिसकर्मियों की समस्याओं की जानकारी और निराकरण के लिए समाधान हेल्पलाइन शुरू की गई है. कार्यालय स्तर पर मोबाइल नंबर 8764865930 पर 24 घंटे संचालित होने वाले नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है.
इस हेल्पलाइन पर पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है, जो कि पुलिसकर्मियों की समस्या की जानकारी प्राप्त होने पर त्वरित निराकरण के लिए 24 घंटे प्रयासरत रहेंगे. पुलिसकर्मियों की ओर से दी गई जानकारी गोपनीय रखी जाएगी.