जयपुर. राजधानी में रविवार से क्रिकेट का महाकुंभ शुरू हुआ है, जहां पहली बार जयपुर शहर के 10 विधानसभा के 250 वार्ड के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत रविवार से हुई. उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और जलदाय मंत्री महेश जोशी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
जयपुर के मानसरोवर स्थित केएल सैनी स्टेडियम पर स्वाधीन फाउंडेशन की ओर से इस टूर्नामेंट की शुरुआत की गई है. 1 महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में तकरीबन 300 से अधिक मैच खेले जाएंगे. इस मौके पर उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और जलदाय मंत्री महेश जोशी मौजूद रहे.
इस मौके पर सचिन पायलट ने कहा कि इतना बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट पहली बार आयोजित किया जा रहा है और 250 वार्ड की टीमों (Jaipur cricket league teams) को एकत्रित करना एक अपने आप में चुनौती होता है. पायलट ने कहा कि क्रिकेट जेंटलमैन खेल है और एक साथ जब इतने खिलाड़ी मैदान पर खेलेंगे तो नौजवानों में एक अच्छा मैसेज जाएगा.
वहीं जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कहा कि जयपुर में पहली बार 250 वार्ड के खिलाड़ी एक साथ खेल रहे हैं. जब टीमों के सिलेक्शन की बात आई तो 500 टीमें तैयार हो गईं. राजस्थान में सबसे अधिक क्रिकेट जयपुर में ही खेली जाती है. जोशी ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से खेल नीति तैयार की गई है जिसके बाद बड़े पदों पर खिलाड़ियों को नौकरियां भी दी गईं. ऐसे में धीरे-धीरे प्रदेश में खेलों को लेकर माहौल तैयार हो रहा है जो एक अच्छी बात है.