ETV Bharat / city

जयपुर की चौपड़ का गोल स्वरूप नहीं करेंगे बर्दाश्त, इससे बिगड़ेगा शहर का वास्तु- भाजपा - mohanlal gupta

जयपुर की ऐतिहासिक चौपड़ गोल बनाई जा रही है. जिसके बाद से ही इसको लेकर विवाद शुरू हो चुका है. अब भाजपा के मोहनलाल गुप्ता और जयपुर शहर मंत्री लक्ष्मीकांत पारीक ने भी इसका विरोध करते हुए कहा है कि इससे शहर का वास्तु खराब हो रहा है.

जयपुर परकोटा, जयपुर की ऐतिहासिक चौपड़, jaipur latest news, jaipur news
जयपुर की चौपड़ को गोल करने का भाजपा ने किया विरोध
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 8:00 PM IST

जयपुर. राजधानी में मेट्रो कार्य के चलते शहर के ऐतिहासिक परकोटे की चौपड़ के स्वरूप से हो रही छेड़छाड़ का भाजपा ने विरोध किया है. पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता और जयपुर शहर मंत्री लक्ष्मीकांत पारीक ने बड़ी चौपड़ और छोटी चौपड़ के स्वरूप को गोलाकार करने पर आपत्ति जताई है और कहा है कि इससे जयपुर शहर का वास्तु खराब होगा.

जयपुर की चौपड़ को गोल करने का भाजपा ने किया विरोध

दोनों ही नेताओं ने बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ छोटी चौपड़ में चल रहे इस कार्य का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय दुकानदार और लोगों से भी चर्चा की. दौरे के बाद मीडिया से बातचीत में मोहनलाल गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार का बदलाव चौपड़ में किया जा रहा है, वह जयपुर शहर के वास्तु को तो खराब करेगा ही साथ ही शहर की ऐतिहासिक विरासत के लिए भी नुकसानदायक रहेगा.

यह भी पढ़ें- विधानसभा में गूंजेगा 'टिड्डी टेरर' और किसान कर्जमाफी का मुद्दा, विधायकों ने लगाए हजारों सवाल

वही शहर मंत्री लक्ष्मीकांत पारीक ने कहा जयपुर में हमेशा से ही चौपड़ समानांतर स्वरूप की रही है, लेकिन मौजूदा सरकार ने इसका स्वरूप गोल कर दिया और फुटपाथ 20 फीट चौड़ा कर दिया, जिससे यहां की सड़कें सकरी हो गई और यातायात भी बाधित हो गया है. गुप्ता और पारीक ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने चौपड़ को गोलाकार स्वरूप से हटाकर समानांतर नहीं किया,तो भाजपा इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेगी

जयपुर. राजधानी में मेट्रो कार्य के चलते शहर के ऐतिहासिक परकोटे की चौपड़ के स्वरूप से हो रही छेड़छाड़ का भाजपा ने विरोध किया है. पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता और जयपुर शहर मंत्री लक्ष्मीकांत पारीक ने बड़ी चौपड़ और छोटी चौपड़ के स्वरूप को गोलाकार करने पर आपत्ति जताई है और कहा है कि इससे जयपुर शहर का वास्तु खराब होगा.

जयपुर की चौपड़ को गोल करने का भाजपा ने किया विरोध

दोनों ही नेताओं ने बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ छोटी चौपड़ में चल रहे इस कार्य का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय दुकानदार और लोगों से भी चर्चा की. दौरे के बाद मीडिया से बातचीत में मोहनलाल गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार का बदलाव चौपड़ में किया जा रहा है, वह जयपुर शहर के वास्तु को तो खराब करेगा ही साथ ही शहर की ऐतिहासिक विरासत के लिए भी नुकसानदायक रहेगा.

यह भी पढ़ें- विधानसभा में गूंजेगा 'टिड्डी टेरर' और किसान कर्जमाफी का मुद्दा, विधायकों ने लगाए हजारों सवाल

वही शहर मंत्री लक्ष्मीकांत पारीक ने कहा जयपुर में हमेशा से ही चौपड़ समानांतर स्वरूप की रही है, लेकिन मौजूदा सरकार ने इसका स्वरूप गोल कर दिया और फुटपाथ 20 फीट चौड़ा कर दिया, जिससे यहां की सड़कें सकरी हो गई और यातायात भी बाधित हो गया है. गुप्ता और पारीक ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने चौपड़ को गोलाकार स्वरूप से हटाकर समानांतर नहीं किया,तो भाजपा इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेगी

Intro:जयपुर की चोपड़ का गोल स्वरूप नहीं करेंगे बर्दाश्त क्योंकि इससे बिगड़ेगा शहर का वास्तु-भाजपा

जयपुर (इंट्रो)
मेट्रो कार्य के चलते शहर के ऐतिहासिक परकोटे की चोपड़ के स्वरूप से हो रही छेड़छाड़ का भाजपा ने विरोध किया है। पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता और जयपुर शहर मंत्री लक्ष्मीकांत पारीक ने बड़ी चौपड़ और छोटी चौपड़ के स्वरूप को गोलाकार करने पर आपत्ति जताई है और कहा है कि इससे जयपुर शहर का वास्तु खराब होगा।

दोनों ही नेताओं ने बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ छोटी चौपड़ में चल रहे इस कार्य का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय दुकानदार और लोगों से भी चर्चा की गयी। दौरे के बाद मीडिया से बातचीत में मोहनलाल गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार का बदलाव चौपड़ में किया जा रहा है वह जयपुर शहर के वास्तु को तो खराब करेगा ही साथ ही शहर की ऐतिहासिक विरासत के लिए भी नुकसानदायक रहेगा वही शहर मंत्री लक्ष्मीकांत पारीक ने कहा जयपुर में हमेशा से ही चौपड़ समानांतर स्वरूप की रही है लेकिन मौजूदा सरकार ने इसका स्वरूप गोल कर दिया और फुटपाथ 20 फीट चौड़ा कर दिया जिससे यहां की सड़कें सकरी हो गई और यातायात भी बाधित हो गया।

गुप्ता और पारीक ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने चौपड़ को गोलाकार स्वरूप से हटाकर समानांतर नहीं किया तो भाजपा इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेगी।

बाईट- मोहनलाल गुप्ता पूर्व विधायक, भाजपा
(Edited vo pkg)

Note- इस खबर को मौजों से भेजा है जबकि इसका edited vo pkg डेस्क के व्हाट्सएप्प नंबर से भेजा है,वहां से उठाए)


Body:बाईट- मोहनलाल गुप्ता पूर्व विधायक, भाजपा
(Edited vo pkg)

Note- इस खबर को मौजों से भेजा है जबकि इसका edited vo pkg डेस्क के व्हाट्सएप्प नंबर से भेजा है,वहां से उठाए)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.