जयपुर. राजधानी के बनीपार्क स्थित प्रदेश बसपा कार्यालय पर बुधवार दोपहर को बीएसपी की महिला कार्यकर्ता पहुंचीं. वहां पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने मुनकाद अली मुर्दाबाद के नारे लगाए. महिलाओं ने राष्ट्रीय स्तर के नेताओं पर पैसे लेकर ऐशो-आराम करने के आरोप भी लगाया.
बता दें कि महिलाओं से जब पूछा गया कि राष्ट्रीय नेताओं का मुंह काला कर उन्हें गधे पर घुमाया गया तो क्या वह सही था. इस पर महिलाओं ने आक्रोशित होकर जवाब दिया कि उनके साथ सही हुआ. ऐसे लोग पैसे लेते हैं और ऐशो-आराम की जिंदगी जीते हैं. इस दौरान कार्यालय के बाहर पदाधिकारियों से महिला कार्यकर्ताओं की तीखी नोकझोंक भी हुई.
पढ़ेंः BSP के नेशनल कॉर्डिनेटर से मारपीट मामला, पार्टी के 7 कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज
वहीं पदाधिकारियों ने यहां तक कह दिया कि ये लोग बीएसपी की महिला कार्यकर्ता नहीं है. इस पर महिलाएं आक्रोशित हो गईं और उन्होंने कुछ फोटो मीडिया को दिखाए, जिसमें बसपा के कार्यक्रम में वो लोग मौजूद थीं. बता दें कि महिला कार्यकर्ताओं ने मायावती जिंदाबाद के नारे भी लगाए. उन्होंने कहा कि वे लोग इस बात को बसपा सुप्रीमो मायावती तक पहुंचाना चाहती हैं. ताकि उनको पता चले कि पार्टी में क्या हो रहा है.