ETV Bharat / city

जयपुर: 2 दिन में 995 लंबित प्रकरण निस्तारित, बकाया जमा नहीं होने पर 6 मैरिज गार्डन सीज

ग्रेटर नगर निगम के मुरलीपुरा और मालवीय नगर जोन में सोमवार को 6 मैरिज गार्डन सीज किए गए. इनमें से 4 मैरिज गार्डन के संचालकों ने 7 लाख 36 हजार का बकाया जमा कराया. वहीं, ग्रेटर नगर निगम आयुक्त के निर्देश के बाद आयोजना शाखा ने 995 लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया. कोरोना के चलते आयोजना शाखा में तकरीबन 1080 प्रकरण निस्तारित नहीं हुए थे.

Greater Municipal Corporation, jaipur latest hindi news
2 दिन में 995 लंबित प्रकरण निस्तारित...
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 4:32 AM IST

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम के मुरलीपुरा और मालवीय नगर जोन में सोमवार को 6 मैरिज गार्डन सीज किए गए. इनमें से 4 मैरिज गार्डन के संचालकों ने 7 लाख 36 हजार का बकाया जमा कराया. वहीं, ग्रेटर नगर निगम आयुक्त के निर्देश के बाद आयोजना शाखा ने 995 लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया. कोरोना के चलते आयोजना शाखा में तकरीबन 1080 प्रकरण निस्तारित नहीं हुए थे. आयुक्त यज्ञमित्र सिंहदेव के निर्देश पर उपायुक्त आयोजना जगत राजेश्वर और आयोजना शाखा की टीम ने अभियान के तहत कार्य करते हुए 2 दिन में 995 प्रकरणों का निस्तारण किया.

दावा है कि बकाया 85 प्रकरण आवेदक के स्तर से सूचना प्राप्त नहीं होने के कारण निस्तारित नहीं किए जा सके. आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आमजन की समस्याओं का समय पर निस्तारण करें. लोक सेवा गारंटी अधिनियम का प्रभावी तरीके से पालन सुनिश्चित करें. उन्होंने आयोजना शाखा को सुव्यवस्थित करने के लिए कार्यों का सोपानक्रम बनाने के आदेश दिए हैं. कार्य पूर्ण करने के लिए प्रोसीजर बनाने के निर्देश दिए हैं, जिससे जनसाधारण को सुविधा हो सके.

पढ़ें: राजस्थान में कोरोना का खतरा! जोधपुर में धारा 144 लागू, शादी समारोह के लिए नये नियम

उधर, मुरलीपुरा जोन में ममता पैराडाइज, मंगलम पैराडाइज, शिव पैराडाइज और श्यामसुंदर पैराडाइज मैरिज गार्डनों को शुल्क बकाया होने के चलते सीज किया गया, जबकि मालवीय नगर जोन में बागबान मैरिज गार्डन और कमल पैराडाइज को सीज किया गया. इनमें से चार मैरिज गार्डन संचालकों की ओर से बकाया 7 लाख 36 हजार रुपए जमा कराने के बाद सीज खोल दी गई. इसके अलावा ग्रेटर नगर निगम की प्रवर्तन शाखा ने लाल कोठी सब्जी मंडी, महारानी गार्डन, जवाहर सर्किल, एलबीएस कॉलेज, सिद्धार्थ नगर, राजीव गांधी नगर, इंदिरा गांधी नगर, लूणियावास बस स्टैंड, कुंदनपुरा क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाते हुए तीन कैंटर सामान जब्त किया.

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम के मुरलीपुरा और मालवीय नगर जोन में सोमवार को 6 मैरिज गार्डन सीज किए गए. इनमें से 4 मैरिज गार्डन के संचालकों ने 7 लाख 36 हजार का बकाया जमा कराया. वहीं, ग्रेटर नगर निगम आयुक्त के निर्देश के बाद आयोजना शाखा ने 995 लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया. कोरोना के चलते आयोजना शाखा में तकरीबन 1080 प्रकरण निस्तारित नहीं हुए थे. आयुक्त यज्ञमित्र सिंहदेव के निर्देश पर उपायुक्त आयोजना जगत राजेश्वर और आयोजना शाखा की टीम ने अभियान के तहत कार्य करते हुए 2 दिन में 995 प्रकरणों का निस्तारण किया.

दावा है कि बकाया 85 प्रकरण आवेदक के स्तर से सूचना प्राप्त नहीं होने के कारण निस्तारित नहीं किए जा सके. आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आमजन की समस्याओं का समय पर निस्तारण करें. लोक सेवा गारंटी अधिनियम का प्रभावी तरीके से पालन सुनिश्चित करें. उन्होंने आयोजना शाखा को सुव्यवस्थित करने के लिए कार्यों का सोपानक्रम बनाने के आदेश दिए हैं. कार्य पूर्ण करने के लिए प्रोसीजर बनाने के निर्देश दिए हैं, जिससे जनसाधारण को सुविधा हो सके.

पढ़ें: राजस्थान में कोरोना का खतरा! जोधपुर में धारा 144 लागू, शादी समारोह के लिए नये नियम

उधर, मुरलीपुरा जोन में ममता पैराडाइज, मंगलम पैराडाइज, शिव पैराडाइज और श्यामसुंदर पैराडाइज मैरिज गार्डनों को शुल्क बकाया होने के चलते सीज किया गया, जबकि मालवीय नगर जोन में बागबान मैरिज गार्डन और कमल पैराडाइज को सीज किया गया. इनमें से चार मैरिज गार्डन संचालकों की ओर से बकाया 7 लाख 36 हजार रुपए जमा कराने के बाद सीज खोल दी गई. इसके अलावा ग्रेटर नगर निगम की प्रवर्तन शाखा ने लाल कोठी सब्जी मंडी, महारानी गार्डन, जवाहर सर्किल, एलबीएस कॉलेज, सिद्धार्थ नगर, राजीव गांधी नगर, इंदिरा गांधी नगर, लूणियावास बस स्टैंड, कुंदनपुरा क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाते हुए तीन कैंटर सामान जब्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.