जयपुर. शहर के आमेर मावठा झील में बीसलपुर बांध का पानी लाने के लिए ईटीवी भारत की मुहिम रंग लाई है. जलदाय विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को मावठा झील में बीसलपुर बांध का पानी चालू कर बीसलपुर लाइन की टेस्टिंग की. इस दौरान मावठा झील में करीब 10 मिनट तक पानी चलाया गया.
जलदाय विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बीसलपुर पाइप लाइन से मावठा झील में पानी लाने की टेस्टिंग सफल रही है हालांकि मावठा झील में पानी लाने के लिए सरकार स्तर पर निर्णय लिया जाना बाकी है. सरकार के निर्णय के बाद ही मावठा में बीसलपुर बांध का पानी शुरू होगा किया जाएगा. फिलहाल जलदाय विभाग के अधिकारियों की ओर से की गई पाइप लाइन टेस्टिंग सफल होने से लोगों में बिसलपुर बांध का पानी मावठा में आने की उम्मीद जगी है.
पढ़ें. कोटा: पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
आपको बता दें कि पिछले दिनों ईटीवी भारत ने मावठा झील में बीसलपुर बांध का पानी लाने की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. लोगों ने मांग उठाई थी कि बिसलपुर बांध के पानी को आमेर मावठा में लाया जाए जिससे आमेर में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. साथ ही साथ आमेर के मावठा में पानी आने से आसपास के इलाके में जल स्तर भी बढ़ेगा. कुएं बावड़ी और नलकूपों में जलस्तर बढ़ने से लोगों की पानी की समस्या भी दूर होगी.
वर्ष 2012 में तत्काल गहलोत सरकार ने आमेर मावठा में बीसलपुर की लाइन डालकर आमेर की मावठा झील को भरा था. इसके बाद भाजपा सरकार आने के बाद बीसलपुर पाइप लाइन से मावठे में पानी की आवक को बंद कर दिया गया था. अब लोगों की मांग है कि बीसलपुर बांध के ओवरफुल पानी को आमेर के मावठा में भरा जाए. तीन करोड़ की लागत से जलदाय विभाग की ओर से पानी की लाइन डाली गई थी. उस पानी की पाइप लाइन का सही उपयोग करते हुए आमेर मावठे में पानी आये, जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके. इससे विश्व विरासत में शामिल आमेर महल का सुंदरीकरण बढ़ेगा और पर्यटन की संख्या में भी इजाफा होगा साथ ही साथ स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन मिलेंगे.