जयपुर. आमजन के लिए राहत की खबर है. लॉकडाउन के चलते बंद घरेलू हवाई सेवा और रेल सेवा आमजन के लिए फिर से शुरू होने वाली है. सोमवार से जहां जयपुर एयरपोर्ट से घरेलू हवाई सेवा शुरू हो रही है. वहीं जयपुर जंक्शन पर एक जून से रेल सेवा के संचालन को लेकर तैयारियां चल रही है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार से जयपुर एयरपोर्ट से घरेलू उड़ानें संचालित होना शुरू हो जाएंगी. इसके तहत 13 शहरों के लिए 20 विमान उड़ा भरेंगे. इसके तहत पहली उड़ान सुबह 6:45 बजे दिल्ली से जयपुर पहुंचेगी. वहीं, ये फ्लाइट 7:45 बजे जयपुर से आगरा के लिए रवाना होगी. जबकि अंतिम इंडिगो की 6E-6314 उडान 10:15 बजे कलकत्ता से जयपुर पहुंचेगी.
एक जून से उत्तर पश्चिम रेलवे भी 9 जोड़ी ट्रेनों के संचालन की तैयारी में जुटा है. जयपुर जंक्शन पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भारतीय रेलवे ने बीते दिनों एक जून से 200 एसी/नॉन एसी ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है. इसके तहत राजस्थान से 10 ट्रेनों का परिचालन होगा. जिसमें 9 ट्रेन उत्तर पश्चिम रेलवे तो एक ट्रेन का पश्चिम मध्य रेलवे जोन के मध्य संचालित होगी.
जिसके तहत गाड़ी संख्या 02463/64, जोधपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर संपर्क क्रांति (त्रि- साप्ताहिक) एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 02479/80, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्यनगरी एक्सप्रेस (प्रतिदिन), गाड़ी संख्या 02477/78, जोधपुर-जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेस (प्रतिदिन), गाड़ी संख्या 02963/64, हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर-हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस (प्रतिदिन), गाड़ी संख्या 02955/56, मुम्बई सैन्ट्रल-जयपुर-मुम्बई सैन्ट्रल एक्सप्रेस (प्रतिदिन), गाड़ी संख्या 02307/08, हावड़ा-जोधपुर/बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस (प्रतिदिन), गाड़ी संख्या 02555/56, हिसार-गोरखपुर-हिसार एक्सप्रेस (प्रतिदिन), गाड़ी संख्या 02916/15, दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस(प्रतिदिन) और गाड़ी संख्या 02065/66, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन (सप्ताह में 5 दिन) शामिल है.
इनके अलावा गाड़ी संख्या 02059/60 कोटा- हजरत निजामुद्दीन- कोटा जन शताब्दी ट्रेन का संचालन होगा. ये ट्रेने नियमित समय सारणी के अनुरूप चलेगी और इनका ठहराव और संचालन दिन नियमित रेलसेवाओं के अनुसार होगी. इनकी बुकिंग ऑन लाइन और ऑफलाइन जारी है. जयपुर जंक्शन समेत अन्य बडे स्टेशनों पर रिजर्वेशन काउंटर खोल दिए गए है. जहां बुकिंग हो रही है. हालांकि स्टेशन पर श्रमिक, स्पेशल और पार्सल ट्रेनों का संचालन पहले से जारी है.
रेलवे स्टेशन पर ये होंगे इंतजाम-
रेल यात्रा के दौरान यात्रियों को मास्क लगाकर आना होगा. मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप्प का होना भी अनिवार्य है. यात्री की स्टेशन में निकास और प्रवेश दोनों समय पर स्क्रीनिंग होगी. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी. स्टेशन पर गोले भी बनाए गए है. जिसके तहत एक यात्री में एक से डेढ़ मीटर का फासला होगा. संदिग्ध और बीमार यात्रा नहीं कर सकेंगे.